India News (इंडिया न्यूज), Mother In Law Reveals Her Pregnancy: एक समय था जब लोग अपने फंक्शन को अपने तक ही सीमित रखते थे लेकिन आजकल लोग अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए फंक्शन आयोजित करते हैं। कोई भी बात हो लोगों को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करनी होती है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे और बहू ने जेंडर रिवील पार्टी रखी थी और सास ने आकर कांड कर दिया। किसी भी सास के लिए सबसे खुशी की बात तब होती है जब वह दादी बनने वाली होती है। हालांकि, इस समय एक ऐसी सास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे और बहू के खास मौके पर कुछ अलग ही कह देती है।
सास ने डाला बहू के रंग में भंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल की जेंडर रिवील पार्टी चल रही थी। बहू प्रेग्नेंट है और सबकी निगाहें उस पर टिकी हैं। जब सभी जश्न मना रहे होते हैं, तभी सास हाथ में शराब का गिलास लेकर आती है और बताने लगती है कि उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया था और उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। बहू को सास के प्रेग्नेंट होने की खबर पर यकीन नहीं होता और बेटे को लगता है कि वह मजाक कर रही है। हालांकि, सास कहती है कि मैं यह बात गंभीरता से कह रही हूं।
वीडियो हो रहा वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gohappiest नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 66 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि करीब 2 लाख लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने दिलचस्प बातें कही हैं। किसी ने कहा कि वह झूठ बोल रही हैं, तो किसी ने कहा कि वह प्रेग्नेंसी में शराब कैसे पी सकती हैं?