India News (इंडिया न्यूज), Mother Saved Child Viral Video : एक मां अपने बच्चे के लिए बड़ी-से-बड़ी मुश्किल से लड़ सकती है। फिर चाहे उसके सामने मौत ही क्यों न आ जाए। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने को मिला है। जहां पर एक मां खुद मौत के मुंह में चली गई लेकिन अपने बच्चे को उसने एक आंच भी नहीं आने दी। वायरल वीडियो में एक महिला बच्चे को लेकर एस्केलेटर पर चढ़ रही होती है। तभी अचानक उस महिला के साथ एस्केलेटर पर भयानक एक्सीडेंट हो जाता है। महिला के सामने दो और महिलाएं खड़ी हुई थी। बच्चे की जान बचाते हुए मां बच्चे को उन महिलाओं को दे देती है। लेकिन खुद भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है।

मौत की तारीख बताती है यह घड़ी! आखिर क्यों चर्चा का हॉट टॉपिक बनी हुई है Death Clock?

वीडियो देख कांप जाएगी रूह

इंटरनेट पर वायरल वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे। वीडियो में महिला अपने छोटे बच्चे के साथ ऑटोमैटिक एस्केलेटर से नीचे आ रही है। एस्केलेटर से नीचे उतरते समय एस्केलेटर का एक हिस्सा टूट जाता है और महिला उसमें गिर जाती है। जैसे ही वह गिरता है, वह अपने बेटे की जान बचाने के लिए उसे बाहर फेंक देती है। उस वक्त वहां कुछ लोग भी जमा हो जाते हैं। वे उसका हाथ खींचकर उसकी मदद करने की भी कोशिश करते हैं लेकिन, उसे बचाने में नाकामयाब रही और ऑटोमैटिक एस्केलेटर के टूटे हुए हिस्से में गिर गई।

41 लाख बार देखा जा चुका है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @bojan.0202 से शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होते ही इसे करीब 41 लाख व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो देखने के बाद यूजर भी इस पर अपने रिएक्शेन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि, बाप रे, इसे देखने के बाद मैं दोबारा इन ऑटोमैटिक एस्केलेटर पर चढ़ने से डरूंगा।

वो वीर हिंदू योद्धा जिसकी मुगलों ने फोड़ दी आखें…काटी जीभ, फिर भी नहीं कबूला इस्लाम, जीते 120 युद्ध