India News (इंडिया न्यूज),MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की तारीख सामने आने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता हुआ प्रतीत हो रहा है। जहां आप के कार्यकर्ताओं को मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के चक्कर में थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय का निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, सीहोर कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने का प्रयास किया था। जिस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच भारी बहस भी हुई थी। थाना कोतवाली पुलिस ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इसमें आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना का बयान
इसके साथ ही इस मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली टीआई विकास खींची ने बताया कि, तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त पत्र के निर्देश पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं और ज्ञापन सौंपने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि 9 अक्टूबर से जिले में आचार संहिता प्रभावशील है। इसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी भीड़ एकत्रित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बिना अनुमति के रैली निकालकर भीड़ एकत्रित करने पर यह कार्रवाई की गई है, फोटो और वीडियो के आधार जांच चल रही है।
ये भी पढ़े
- सागर जिले में भाजपा में उठे बगावती सुर, एक सीट पर कई ने ठोका दावा
- ATS टीम का बड़ा खुलासा! बांग्लादेशियों को भारत में बसा रहे थे तीन आरोपी, ऐसे हुआ खुलासा