India News (इंडिया न्यूज), Myanmar Earthquake Viral Video: म्यांमार और बैंकॉक में आए प्रलयकारी भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि लोगों ने मौत को बेहद करीब से देखा और ईश्वर की कृपा की बदौलत उसकी जान बच गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक कपल्स आराम से स्वीमिंग पुल  में जिंदगी की बेहतरीन पलों का आनंद ले रहे हैं तभी अचानक भूकंप आ जाता है। गौरतलब है कि 28 मार्च को म्यांमार में भयानक भूकंप आया था, जिसका असर थाईलैंड में भी देखने को मिला। बताया जा रहा है कि भूकंप में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

भूकंप आते ही हिलने लगता है स्वीमिंग पुल का पानी

बैंकॉक के एक आलीशान होटल में एक कपल स्विमिंग पूल में आराम कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पूल के किनारे लेटे हुए हैं, लेकिन तभी अचानक भूकंप का एहसास होता है। पहले तो उन्हें लगता है कि यह हल्का झटका होगा, लेकिन जल्द ही होटल की पूरी बिल्डिंग हिलने लगती है। भूकंप के झटकों की वजह से पूल का पानी उबलने लगता है और ऐसा लगता है कि वह पूल से बाहर गिरने वाला है। कपल घबरा जाता है और तुरंत पूल से बाहर निकलने की कोशिश करता है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि होटल की ऊपरी मंजिल से पानी की धाराएं नीचे गिरने लगती हैं, जो इस दृश्य को और भी डरावना बना देता है।

ओडिशा में रेल हादसा, पटरी से उतरे 11 डिब्बे, इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

भाग खड़े हुए कपल्स

जैसे ही कपल को स्थिति का आभास होता है, वे जल्दी से पूल से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भूकंप के तेज झटकों से पूल में खड़े लोग डर जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं। गनीमत रही कि कपल ने समय रहते पूल से बाहर निकलने का फैसला किया और किसी तरह खुद को बचा लिया। वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गाजा पर ताबरतोड़ हमले देख थर-थर कांपने लगा हमास, अब Netanyahu के सामने गिरगिराकर रखी ये शर्त, क्या फिर से होगा युद्ध विराम?