India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: लड़ाई-झगड़ा एक ऐसी चीज है जो कब, कहां और किसके साथ हो जाए, इसका पहले से कोई पता नहीं होता। आपने कई बार लड़ाई-झगड़ा देखा होगा और कई बार किया भी होगा। चाहे आपने इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा हो या सोशल मीडिया पर। लेकिन क्या आपने कभी किसी को नाले के अंदर लड़ते हुए देखा है? नाले के अंदर लड़ाई के बारे में सुनकर आपने नाक बंद कर ली होगी। लेकिन, सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ ऐसा ही दिख रहा है। इस वीडियो में दो लोग नाले के अंदर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

नाले में घुसकर हुई जोरदार फाइट

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग नाले में घुसकर एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं। नाले के अंदर लड़ते-लड़ते दोनों के शरीर पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ हो गए हैं। वीडियो में करीब 15 सेकंड के बाद एक तीसरा शख्स घुसता है। वह अपने हाथ में झाड़ू जैसी कोई चीज लेकर आया और दोनों लोगों को लड़ते देख वह उसी झाड़ू से उनकी पिटाई करने लगता है। जिसके बाद लड़ रहे दोनों लोग पिटकर नाले से बाहर निकल आते हैं। इसी बीच वह शख्स सड़क पर आता है और दोनों को कुछ देर तक डंडे से पीटता है और इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है।

विदेश भेजने वाले अनऑथोराइज़्ड ट्रेवल एजेंट और एजेंसियों से रहें ‘सावधान’… ‘कबूतरबाजी’ को लेकर सरकार के ‘टोल फ्री नंबर’ पर कर सकते हैं शिकायत

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- नाले में दो लड़कों के बीच संघर्ष. इस वीडियो को अब तक 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। लोग वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्या मनोरंजन है. दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है मामला काफी गंभीर है। तीसरे यूजर ने लिखा- लड़ाई खत्म होने के बाद ये घर कैसे जाएंगे। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है।

साजिश या उकसावे की कोशिश? जिस मंदिर में मुस्लिमों की एंट्री नहीं, वहां 10 मिनट तक नमाज पढ़ता रहा शख्स, Video देख आप भी हिल जाएंगे!