India News (इंडिया न्यूज), Nag-Nagin Incident: शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के गांव छितरी में एक अजीब और भावनात्मक घटना सामने आई है। यहां एक किसान ने अपने खेत में सफाई करवाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया, जिससे एक नाग और नागिन के जोड़े को गंभीर चोटें आईं हैं। इस हादसे में नाग की मौत हो गई जबकि नागिन बुरी तरह से घायल हो गई और वह अपने मृत साथी के पास दो घंटे तक विलाप करती रही।

नाग-नागिन के जोड़े को JCB ने किया जख्मी

यह घटना तब हुई जब करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव के बेटे राजू ने अपने खेत में जेसीबी से सफाई करवाने का आदेश दिया। सर्दी के मौसम में जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन के जोड़े को जेसीबी मशीन ने जख्मी कर दिया। जहां नाग की मौत हो गई, वहीं नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। नागिन मृत साथी के पास विलाप करती रही और लगातार गुस्से में फन फैलाकर बैठी रही, जिससे उसके गहरे दुख और भावनाओं का स्पष्ट इज़हार हुआ।

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कुछ ही देर में पेश होगी PM नरेंद्र मोदी की चादर

नागिन का किया गया इलाज

मौके पर पहुंचे सर्प मित्र सलमान खान ने नाग के शव को उठाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई नागिन ने उन्हें रोक लिया। सलमान ने धैर्य दिखाया और घायल नागिन को पानी पिलाया, फिर उसके घावों पर इलाज किया। उन्होंने नागिन के इलाज में हल्दी का भी प्रयोग किया और धीरे-धीरे उसे सामान्य किया। बाद में सलमान ने नागिन को जंगल में छोड़ दिया और नाग का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया। सर्प मित्र सलमान का कहना है कि नाग और नागिन की उम्र करीब 16-17 साल रही होगी।

पर्सनैलिटी के राज खोलेंगे आपके रंगीन बाल, ब्लैक या ब्राउन कैसे हैं आपके बाल? क्या है इसके पिछे की साइकोलॉजी?