India News (इंडिया न्यूज), NASA Asteroid Warning 2025: जरा सोच कर देखिए, यदि आसमान की तरफ से अचानक एक पत्थर ऐसा आ जाये जो धरती की तरफ बढ़कर उससे टकरा जाए तो क्या होगा? अगर ऐसा हुआ तो हज़ारों परमाणु बमों जैसी तबाही हो जाएगी। हम आपको किसी साइंस फिक्शन कहानी नहीं सुना रहे हैं, बल्कि NASA ने ऐसी चेतावनी दी है। कल यानिकि 24 मई 2025 को एक बहुत बड़ा एस्टेरॉयड, जिसका नाम 003 MH4, बताया जा रहा है वो धरती के बेहद करीब से निकलेगा, हालांकि शांत हो जाएं क्योंकि इससे धरती को कोई सीधा खतरा नहीं होगा।

कितना बड़ा होगा एस्टेरॉयड?

NASA के मुताबिक, यह एस्टेरॉयड करीब 335 मीटर चौड़ा है, जो लगभग तीन फुटबॉल मैदानों जितना बड़ा है। इसकी रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति सेकंड है, यानी किसी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल से भी तेज़। यह ‘Apollo ग्रुप’ के एस्टेरॉयड्स में से एक है, जो पृथ्वी की कक्षा को पार करते हैं और संभावित खतरे माने जाते हैं।

पाकिस्तान ही नहीं, इन देशों में आए दिन होता है तख्तापलट, इस तरह छिन जाता है दिग्गज नेताओं का ‘सिंहासन’

पृथ्वी को कैसे होगा नुकसान?

हालांकि यह पत्थर सीधे पृथ्वी से नहीं टकराएगा, लेकिन यह इतनी नजदीक से गुजरेगा कि वैज्ञानिकों को चिंता है। NASA के ‘सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज़ (CNEOS)’ ने इसे Potentially Hazardous Asteroid यानी संभावित रूप से खतरनाक एस्टेरॉयड घोषित किया है। 2003 MH4 धरती से करीब 6.68 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। यह दूरी सुनने में भले ही ज्यादा लगे, लेकिन खगोलशास्त्रियों के लिए यह ‘बहुत करीब’ मानी जाती है। यह चाँद और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी से सिर्फ 17 गुना अधिक है।

किस तरह बनेगा पृथ्वी के लिए खतरनाक

वैज्ञानिकों की चिंता का कारण इसका आकार और स्पीड ही नहीं, बल्कि यह भी है कि यदि इस एस्टेरॉयड की कक्षा में मामूली भी बदलाव हुआ, जैसे सूर्य की गर्मी से होने वाला यार्कोवस्की इफेक्ट या किसी ग्रह की गुरुत्वाकर्षण शक्ति, तो यह सीधा खतरा बन सकता है। NASA इस एस्टेरॉयड पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। उसकी संरचना, घनत्व और प्रकाश को लौटाने की क्षमता (रिफ्लेक्टिव प्रॉपर्टीज) का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि भविष्य में कोई अप्रत्याशित संकट न आए।

Planetary Defense क्या होता है?

यह घटना इस ओर इशारा करती है कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से भी खतरे हो सकते हैं। यही वजह है कि NASA और दुनिया भर की अंतरिक्ष एजेंसियां Planetary Defense प्रोग्राम्स पर काम कर रही हैं। जैसे DART मिशन, जिसका मकसद भविष्य में किसी खतरनाक एस्टेरॉयड की दिशा बदल कर टक्कर को टालना है।

‘कोरोना की आहट’ से सहमे लोग, गुरुग्राम-फरीदाबाद के बाद अब इस जिले में भी एक महिला कोविड पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह