India News (इंडिया न्यूज़), National Awards, दिल्ली: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में जहां आलिया और कृति को बेस्ट एक्ट्रेस तो वहीं अल्लू अर्जुन को बेस्य एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं इसकी खुशी को सभी एकट्रर्स ने अपने सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर किया तो आर माधवन भी उनसे पीछे नहीं थे। क्योकि आर माधवन कि फिल्म ने भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के इवेंट में चार चांद लगाते हुए कई पुरस्कारों को अपने नाम किया। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी खुशी को फैंस के साथ साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
आर माधवन कि फिल्म को मिला पुरस्कार
बता दें कि आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने मंगलवार को दिल्ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। फिल्म के बारं में बता तो इसमें अभिनेताा ने अभिनय किया और अपनी पत्नी सरिता बिरजे के साथ मिलकर इसका डेमोंसट्रेशन और इसको बनाया। जिसकी एक तस्वार को इंस्टाग्राम पर माधवन और सरिता बिरजे ने एक साथ पोस्ट किया।
साथ ही इसे कैप्शन दिया, “पूरी रॉकेट्री टीम और हमारी ड्रीम फिल्म रॉकेट्री का समर्थन करने वाले हर व्यक्ति को दिल से धन्यवाद। इस यात्रा के लिए हमारी ईमानदारी से कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं, जो बेस्ट पुरस्कार जीतने के साथ सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान तक पहुंच गया है।” 69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में फ़िल्म।”
एक्टर को मिली बधाइयां
इसके साथ ही माधवन और सरिता के इंस्टाफ़ैम के बधाई बधाइयों के बीच। शिल्पा शिरोडकर ने कमेंट किया, “मेरी प्यारी सरिता और मैडी को बहुत-बहुत बधाई।” शिल्पा शेट्टी ने कहा, “कितना गर्व का क्षण है, बधाई हो सरिता बिरजे और माधवन।” हरिहरन ने कमेंट में लिखा, “बधाई हो माधवन।”
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी गई फिल्म
वहीं रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट, जिसने माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई थी, को पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था। फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान हिंदी में और सूर्या तमिल में कैमियो भूमिकाएं करे नजर आए थे। इस बीच 69वां राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिये। समारोह में दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये भी पढे़:
- National Awards: अवॉर्ड इवेंट से आलिया-रणबीर और अल्लू अर्जुन का वीडियो हुआ वायरल, बेस्ट मोमेंट का दिया टाइटल
- Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट
- VIDEO: महिला कार्यकर्ताओं में ‘बाल नोचो प्रतियोगिता’, देखें कैसे जमकर चले मुक्के