इंडिया न्यूज, मुंबई:
NCB responded to the allegations of Prabhakar: 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। केस में पंच गवाह होने का दावा करने वाले प्रभाकर साली ने अपने हलफनामे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं। प्रभाकर ने अपने हलफनामे में कहा है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आपस में बात करते सुना था कि, “आप 25 करोड़ रुपए का बम डाल दो। चलो 18 करोड़ में सौदा तय करते हैं और समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपए दे देते हैं”। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एनसीबी ने अपना पक्ष रखा है।

प्रभाकर के आरोपों पर एनसीबी ने दिया जवाब NCB responded to the allegations of Prabhakar

प्रभाकर साली के आरोपों पर एनसीबी ने जवाब दिया है। एनसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट के एक गवाह का हलफनामा सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। समीर वानखेडे का पक्ष साफ करते हुए, एनसीबी ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

 

बयान में आगे कहा है कि “चूंकि ये मामला माननीय अदालत के सामने है और वे इस मामले में गवाह हैं, अगर उन्हें कुछ भी कहना है तो उन्हें सोशल मीडिया के बजाय माननीय अदालत में कहना चाहिए। इसके अलावा, हलफनामे में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ विजिलेंस-संबंधी कुछ आरोप हैं, जो प्रभाकर के सुने हुए पर आधारित हैं।”

“हमारे जोनल डायरेक्टर, मुंबई जोनल यूनिट, श्री समीर वानखेड़े ने इन आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। चूंकि हलफनामे की कुछ सामग्री विजिलेंस मामलों से संबंधित है, इसलिए हम डायरेक्टर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को हलफनामा भेज रहे हैं और उनसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध कर रहे हैं।”

Read More : Twist in Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान मामले में प्राइम विटनेस ने किया बड़ा दावा- एनसीबी ने सादे कागज पर करवाए थे साइन

Connect With Us : Twitter Facebook