India News (इंडिया न्यूज),UPI Payment New Rule: आज के दौर में ऑनलाइन पैसों का लेन-दें बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फ्रॉड भी लगातार बढ़ रहा है। वहीँ अब धोखाधड़ी के मामलों को कम करने के लिए UPI ऐप में बड़े बदलाव किए गए हैं। दरअसल, UPI के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, NPCI ने 30 जून 2025 से नया नियम लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत अब Google pay, phone pay और Paytm जैसे ऐप पर सिर्फ वही नाम दिखेगा जो रिसीवर के बैंक अकाउंट में है।

MI VS PBKS: रोमांचक हुआ IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने की जंग, जीतने पर नंबर वन नहीं तो बाहर! क्या है पूरा का समीकरण?

धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम

अभी UPI ट्रांजैक्शन के समय रिसीवर का नाम वही दिखता है जो यूजर ने अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव कर रखा है। साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाते हैं और फर्जी या भ्रामक नाम से लोगों को ठगते हैं। एनपीसीआई ने धोखाधड़ी रोकने और लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए यह अहम कदम उठाया है। नए नियम के मुताबिक, जब कोई यूजर मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करेगा तो स्क्रीन पर प्राप्तकर्ता का नाम दिखाई देगा जो उसके बैंक रिकॉर्ड में दर्ज है।

नहीं बदलेगा तरीका

अब किसी भी यूजर द्वारा सेव किए गए निकनेम या नाम दिखाई नहीं देंगे। यह नियम पर्सन टू पर्सन (पी2पी) और पर्सन टू मर्चेंट (पी2एम) दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा। यूपीआई के ज़रिए पैसे भेजने का मौजूदा तरीका वही रहेगा। यूज़र मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं। फ़र्क सिर्फ़ इतना होगा कि कन्फ़र्मेशन से पहले जो नाम आएगा, वह बैंक में रजिस्टर्ड नाम ही होगा।

पेशाब का रंग चीख-चीखकर देता है डायबिटीज का संकेत, ये 3 लक्षण दिखते ही समझ जाएं बीमारी ने कर दिया है अटैक, तुरंत भागे डॉक्टर के पास!