CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) के लिए आवेदन किए गए छात्रों के लिए एक लिए एक नोटिस जारी किया गया है। जिसके मुताबिक सीयूईटी यूजी के लिए अप्लाई किए गए फॉर्म विंडो को खोला गया है। जिसमें 1 से 2 मई, 2023 तक छात्र अपने भरे हुए फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं या कहें कि वह अपने फॉर्म को अपडेट कर सकते हैं। इसमें आवेदक फॉर्म में जोड़, हटा या नए पाठ्यक्रम या विश्वविद्यालय जोड़ सकते हैं।
अपने आवेदन में कर सकते हैं अपडेट
नोटिफिकेशन के के द्वारा बताया गया की लगभग 14000 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके फॉर्म अभी ड्राफ्ट में हैं। यानी वे ओटीपी के माध्यम से अपने परिवर्तनों को पोस्ट नहीं कर पाए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए NTA ने 01 से 02 मई 2023 तक अपने फार्म को अपडेट करने के लिए यह दिन निर्धारित किया है ।
21 मई से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा
सीयूईटी यूजी 2023 की प्रवेश परीक्षा 21 मई से शुरू होने वाली है। NTA परीक्षा शहर का नाम 14 मई को जारी कर देगी। पेपर की तारीख से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दी जायेगी। सूचना के मुताबिक, सीयूईटी यूजी एग्जाम पंजाबी, तमिल, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी और गुजराती समेत 13 भाषाओ में किया जाएगा। इस साल सीयूईटी यूजी के लिए 16.85 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. हालांकि, लगभग 14 लाख स्टूडेंट्स ने ही आवेदन जमा कर पाए है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में टीचर के पदों पर निकाली गयी भर्ती, ऐसे करें आवेदन