India News (इंडिया न्यूज), DNA Test Reveals Mother Dirty Past: आजकल कई लोग वंश वृक्ष के बारे में जानने के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लेते हैं लेकिन ब्रिटेन में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। वहां जंगल में कुछ ऐसा मिला जिसके बाद अधिकारियों ने 500 महिलाओं का डीएनए टेस्ट करवाया, इनमें से ज्यादातर स्कूली छात्राएं थीं, फिर ऐसा राज खुला कि सभी हैरान रह गए।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लिवरपूल इलाके में जंगल में रखे दो कूड़ेदानों में एक बच्चे का शव पड़ा था। जब स्थानीय लोग उस इलाके से गुजरे तो उन्होंने इस शव को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों को बुलाया। लेकिन जब पुलिस अधिकारी पहुंचे और बच्चे के बारे में पूछताछ की तो किसी को कुछ पता नहीं चला। इसके बाद जांच शुरू हुई। घर-घर जाकर लोगों को बच्चे की तस्वीर दिखाकर पूछा गया। काफी मशक्कत के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

लड़कियों का टेस्ट क्यों कराया गया?

इसके बाद अधिकारियों ने उस इलाके की महिलाओं का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया। शुरुआत में पुलिस को शक हुआ कि यह बच्चा किसी लड़की का हो सकता है जो लोक लाज के डर से बच्चे को कूड़ेदान में फेंक कर चली गई होगी। इसके चलते स्कूल की अधिकांश लड़कियों का डीएनए टेस्ट भी कराया गया। जो नतीजा सामने आया वो हैरान करने वाला था।

महिला का डीएनए मैच

सालों की मेहनत के बाद जोन शार्की नाम की महिला का डीएनए उस बच्चे के डीएनए से मैच हो गया। जब पुलिस महिला और उसके पति की तलाश करते हुए उसके घर पहुंची तो वह काफी डरी हुई दिख रही थी। पुलिस ने उसे और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि बाद में उसके पति को छोड़ दिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी होने से इनकार किया, लेकिन कई दिनों बाद उसने कबूल किया कि उसने ही बच्चे की हत्या की है।

‘कांग्रेस ने हाथ में पत्थर दिए और मोदी जी ने लैपटॉप’, इस मुस्लिम शख्स ने खोल दी ‘एक परिवार’ की पोल पट्टी, VIDEO हजम नहीं कर पाएंगे राहुल गांधी

क्या कहा जज ने?

कोर्ट में जज ने कहा, तुमने एक मासूम बच्चे की हत्या की है। हमें पता है कि तुमने अपने बच्चे के मुंह में टिश्यू डाला होगा, लेकिन तुम्हें इसकी कोई याद नहीं है। यह भी सच है कि बच्चा जिंदा पैदा हुआ था और तुमने उसे मार डाला। फिर भी घटना के 25 साल बाद कोर्ट ने शार्की को सिर्फ ढाई साल की सजा सुनाई और बाद में सजा को निलंबित कर दिया। कोर्ट का मानना ​​था कि वह मानसिक रूप से अस्थिर था और इसी वजह से उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया होगा।

‘चीन गलत खेल रहा, वो घबरा गए…’ ड्रैगन के पलटवार पर ट्रंप ने साधा निशाना, बीजिंग को लेकर कही बड़ी बात