India News (इंडिया न्यूज़), Office Fashion, दिल्ली: प्रोफेशन वर्कवियर में अपनी अंदाज को शामिल करना आपको और बी खूबसूरत बनाता है। वहीं सही स्टायल चुनना एक मुशकिल भरा काम हो सकता है। चाहे आप औपचारिक कॉर्पोरेट वातावरण में काम करते हों या अधिक आरामदायक स्थान पर। वर्कवियर सभी चीजों में काफी जरूरी होता है। ऐसे में आपको सबसे पहले कंपनी के ड्रेस कोड को ध्यान में रखना होगाषसाथ ही मौसम को भी कवर करना जरूरी है।
वर्कवियर है क्यो जरूरी?
वर्कवियर काफी ज्यादा जरूरी होता है. यह दिखाता है कि आप सफलता के मामले में कैसे देखते हैं। बता दे की सबसे पहले छवि हमारे ऊपरी होती है। जिसमें वर्कवियर सबसे पहले सामने वाली की नजर में आता है। जो उसके ऊपर पॉजिटिव छाप छोड़ता है। ऐसे में वर्कवियर को सिर्फ खूबसूरत दिखने के लिए नहीं बल्कि कंपनी और एनवायरनमेंट के हिसाब से पहनना चाहिए। जिससे आपका काम और आपके वर्कप्लेस को देखा जा सके। इसके साथ ही यह आपको चुनौतियों से लड़ने और करियर में आगे बढ़ाने के लिए कॉन्फिडेंट भी देता है। Office Fashion
बिजनेस प्रोफेशनल
यह काफी सटीक ड्रेस कोड वाला क्षेत्र है। जहां ज्यादातर फाइनेंस, बैंकिंग, गवर्नमेंट और लो जैसी क्षेत्र आते हैं। जिसमें बटन डाउन शर्ट या घुटनों तक की पेंसिल स्कर्ट और ब्लेजर के साथ सूट और पेंट जैसी चीज जोड़ी जा सकती हैं। इसके साथ ही जूते बैंड पर वाले और तीन इंच वाली छोटी हिल्स के साथ या फिर फ्लैट्स और शूज भी पहन सकते हैं।
business professional
बिजनेस फॉर्मल
स्पेशल इवेंट्स के लिए बिजनेस फॉर्मल रखे जाते हैं। जिसमें डार्क कलर के सूट, स्कर्ट और ड्रेस शामिल है। जिसमें ड्रेस शर्ट, सिल्क टाई भी आ सकते हैं। वही अपने लुक को पूरा करने के लिए आप कुछ एसेसरीज का सहारा लेते हुए शूज के साथ लुक को पूरा कर सकते हैं।
business formal
बिजनेस कैजुअल
बिजनेस प्रोफेशन के बाद बिजनेस कैजुअल भी काफी जरूरी होता है। इसके अंदर कॉलर शर्ट और स्वेटर के साथ आप पेंसिल्स स्कर्ट या फिर पेट को पैयर कर सकते हैं। इसमें शूज, बूट्स, हिल्स, फ्लैट्स भी इस्तेमाल किया जाता है।
business casual
कैजुअल वर्क एनवायरमेंट
यह ज्यादा क्रिएटिव इंडस्ट्रीज में होता है। जिसे कैजुअल फ्राइडे भी कहा जाता है। इस दिन ऑफिस ड्रेस कोड में नहीं बल्कि कैजुअल कपड़ों में आया जाता है। लेकिन फिर भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इसमें आप सॉलि़ड कलर बटन डाउन ड्रेस, टी-शर्ट और डार्क कलर की डेनिम्स को पहन सकते हैं। जिसके साथ शूज, फ्लिप फ्लॉप पहना जा सकते हैं।
casual work environment
स्मार्ट कैजुअल
स्मार्ट कैजुअल के अंदर आप जॉब इंटरव्यूज के दौरान इस लुक को ले सकते हैं। इसमें थ्री पीस सूट, जंपसूट, ब्लेजर और हायर एंड फुटवियर शामिल है।
Smart Casual
ये भी पढ़े:
- AR Rahman: AI से मृत गायकों की आवाज को वापस ले आया ये कलाकार, नेटिजन्स उठाए सवाल
- Budget 2024-25: बजट में सेविंग अकाउंट पर मिलेगी टैक्सपेयर को राहत, इन लोगों को मिलेगा फायदा!
- Rajasthan Vidhansabha: विधानसभा सत्र हुआ आधे घंटे के लिए स्थगित, कांग्रेस…