कोविड 19 का खतरा अभी टला नहीं है. ओमिक्रोण के नए नए वैरियंट सामने आ रहे हैं इसी बीच एक और वैरियंट ने सिंगापूर से भारत में दस्तक दे दी है.इस सब वैरिएंट XBB है. ऐसी बातें कही जा रही हैं कि ये ओमिक्रॉन से जुड़े सभी सब वैरिएंट में सबसे अधिक गंभीर है. अभी तक यह सब वैरिएंट बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में था पर अब भारत के कई राज्यों तक ये खतरनाक वैरियंट पहुँच चुका है. ताजा मामला केरल में पाया गया है. हाल ही में जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये ओमिक्रॉन के नए उप वेरिएंट स्वरूप की पहचान हुई थी. XBB स्वरूप लोगों में एंटीबॉडी पर हमला कर रहा है. इसलिए जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उनको जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।

पुणे में मिला BQ.1 वैरियंट, बहुत खतरनाक

इसके साथ ही पुणे में भी नया वैरियंट पाया गया है. नए वेरिएंट के सामने आने से लोग और डर गए हैं. बीते सोमवार को पुणे में omicron वैरिएंट के सब वैरिएंट BQ.1 का पहला मामला सामने आया. इससे पहले गुजरात में एक और वेरिएंट BF.7 मिला था. हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि दोनों ही वेरिएंट म्यूटेशन के बाद सामने आए हैं. ये बहुत तेज़ी से फैलने के साथ हमारे शील्ड से भी आसानी से बच के निकल जाते हैं.

दिवाली पर जागरूकता के साथ करें शॉपिंग

दिवाली, भाई दूज और छठ के त्योहार करीब है ऐसे में सभी शॉपिंग करने जा रहे हैं, बाज़ारों में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है लेकिन अगर आपने जागरूकता के साथ शॉपिंग नहीं की तो आपके घर में मुश्किलें दस्तक दे सकती है. हालांकि हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमें इस वैरिएंट से डरना नहीं है बल्कि, सतर्क रहने की आवश्यकता है.आप सार्वजनिक जगहों पर जा रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें और नियमित रूप से अपने हाथों को सैनिटाइज़् करते रहे. चाहे सरकारों ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क को खत्म कर दिया है लेकिन, अपनी सुरक्षा के लिए आप मास्क का इस्तेमाल करते रहें हमें किसी भी परेशानी से घबराना नहीं है बल्कि सतर्क रहना है.