इंडिया न्यूज: (Ram Charan Meeting With Home Minister) भारत को ऑस्कर अवॉर्ड्स में रिप्रेजेंट करने वाली और ऑस्कर को भारत लाने वाली फिल्म RRR के मुख्य कलाकार रामचरण लॉस एंजलिस से भारत लौटने के बाद एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। इस दौरान उनके साथ उनके पिता और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी भी मौजूद थे। इस मौके पर चिरंजीवी ने सफेद शर्ट और ब्लैक पेंट पहनी थी। वहीं दूसरी तरफ रामचरण ने ब्लैक सूट पहना हुआ था।
रामचरण और चिरंजीवी ने अमित शाह से की मुलाकात
रामचरण की अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्होंने अमित शाह को शॉल उड़ाई और फूलों का गुलदस्ता भी दिया इस मुलाकात की तस्वीरें चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की साथ ही उन्होंने लिखा “RRR की टीम की ओर से सफल ऑस्कर कैंपेनिंग करने और भारतीय प्रोडक्शन का पहला ऑस्कर घर लाने के लिए रामचरण को आपके द्वारा दी गई शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए आपका शुक्रिया अमित शाह जी इस अवसर पर मौजूद होकर रोमांचित हूं”
अमित शाह ने भी ट्विटर पर तस्वीरें की सजा
अमित शाह ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की साथ ही उन्होंने लिखा “इंडियन सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और रामचरण से मुलाकात, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनके लिए ऑस्कर जीतने और शानदार प्रदर्शन के लिए रामचरण को बधाई”
ये भी पढ़े: अनिता भाभी हुई प्रेग्नेंट, शादी की तरह मां बनने की बात को भी सबसे छुपाया