India News (इंडिया न्यूज), Khan Sir On Pahalgam Attack: खान सर का अपने छात्रों को पढ़ाने का एक अनोखा तरीका है। वह विषय को इस तरह से समझाते हैं कि बच्चों के दिमाग से यह अवधारणा कभी निकल ही नहीं पाती। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें खान सर ने बताया है कि अगर भारत सिंधु नदी का जल रोक देता है तो पाकिस्तान में क्या असर और तबाही होगी। खान सर का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सिर्फ 26 सेकंड का है। अपनी ऑनलाइन क्लास में वह छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सिंधु जल संधि क्या है और अगर यह संधि खत्म होती है तो पाकिस्तान किन हालात में पहुंच सकता है।
खान सर ने ले ली ‘रहीम चचा’ की मौज
भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, जिसके बाद लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर संधि निलंबित होती है तो इसका पाकिस्तान पर क्या असर होगा। इस एपिसोड में खान सर ने भी अपने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन थोड़े मजाकिया अंदाज में।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में खान सर भारत-पाकिस्तान के नक्शे पर यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर भारत पाकिस्तान की ओर बहने वाली नदियों को रोक देता है तो पाकिस्तान घबरा जाएगा, लेकिन अगर इसे कुछ महीने बाद सितंबर में जारी किया जाता है तो दुश्मन देश में तबाही मच जाएगी। इतना ही नहीं, बहाव इतना तेज होगा कि पाकिस्तान के लोग अरब सागर में समा जाएंगे।
जीत की धुन ने DC के खिलाफ यह क्या कर बैठे Virat Kohli! बना डाला IPL इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड
‘अरब सागर में समा जाएगा पाकिस्तान’
इस पर मज़ाक करते हुए खान सर ने वीडियो में कहा, “भारत को सिंधु नदी पर बांध बनाकर पानी रोक देना चाहिए, धान की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। सितंबर के महीने में पानी ओवरफ्लो हो रहा है। भयंकर बाढ़ आ रही है और फिर यह अरब सागर में समा जाएगा।” सबसे मजेदार बात यह है कि खान सर ने अरब सागर की ओर देखते हुए रहीम चाचा कहा, जो लोगों को बहुत मजेदार लगा। इस क्लिप पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
जीत की धुन ने DC के खिलाफ यह क्या कर बैठे Virat Kohli! बना डाला IPL इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड