India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Attack:  पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां शुक्रवार को हर की पौड़ी पर गंगा में विसर्जित की गईं। उनके पिता और भाई हरियाणा के करनाल से उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे और रीति-रिवाज के अनुसार हर की पौड़ी पर गंगा में अस्थियां विसर्जित कीं।

अस्थियां विसर्जित करते समय विनय नरवाल के पिता रोते रहे और अपने बेटे को याद करते रहे। तीर्थ पुरोहित सूरज ने अस्थियों का विसर्जन संपन्न कराया। इस दौरान हरिद्वार विधायक समेत अन्य भाजपा नेताओं और सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।

फूट फूट कर रोए पिता, सरकार से की खास मांग

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि वह सख्त कदम उठाए, ताकि हमारे बेटे के साथ जो घटना हुई, भविष्य में किसी परिवार के साथ ऐसी घटना न हो। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए थे। बुधवार को करनाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

16 अप्रैल की हुई थी हिमांशी और विनय की शादी

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की सगाई गुरुग्राम की हिमांशी से 6 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद 16 अप्रैल को दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली। विनय और हिमांशी 21 अप्रैल को आईजीआई एयरपोर्ट से कश्मीर के लिए निकले थे। 22 अप्रैल को दोनों पहलगाम गए, लेकिन वहां आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।

‘आपकी दादी ने की थी तारीफ…’ SC ने लगाई राहुल गांधी को लताड़, जाने किस स्वतंत्रता सेनानी को कहा था ‘ब्रिटिश नौकर’?

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हिमांशी कह रही हैं, मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। एक आदमी आया और बोला कि ये मुसलमान नहीं है, फिर गोली मार दी।

28 अप्रैल लगते ही सूर्ये का तेज होगा इन 3 राशियों पर विशेष, शनि महाराज करेंगे नक्षत्र परिवर्तन जो देगा इन जातकों को धन लाभ