India News (इंडिया न्यूज), Kashmir Tourists Places Closed: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमला हुआ था जिसमें आतंकियों ने 26 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से देश में गुस्से की लहर है। पीएम मोदी ने भी आतंकियों को सख्त चेतावनी दी है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सेना और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। तो इसी बीच खबर आई है कि भारत सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से कश्मीर के 48 पर्यटन स्थलों को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। यानी अब पर्यटक इन जगहों पर नहीं जा सकते।
कश्मीर में 48 पर्यटन स्थल बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव पर भारत सरकार ने 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक खतरे की आशंका के चलते पर्यटन स्थलों को बंद किया गया है। सरकार ने गुलमर्ग, सोनमर्ग और लेक जैसे इलाकों में पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। जिससे आतंकी किसी हमले को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।
कब खुलेंगे ये पर्यटन स्थल?
कश्मीर में पर्यटन स्थलों के बंद होने से कश्मीर में पर्यटन पर बड़ा असर पड़ेगा। अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर का माहौल सामान्य हो रहा था। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही थी। लेकिन अचानक हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर का माहौल बदल गया है। अब कई पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय कारोबारियों के मन में भी ये सवाल आ रहा है कि आखिर ये पर्यटन स्थल फिर से कब खुलेंगे।
बीच सड़क पर फाड़ी वर्दी, बेगुनाह के साथ की मारपीट, पुलिसकर्मी की बेशर्मी देख उड़ेंगे आपके भी होश
इसलिए पूरी कश्मीर घाटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लश्कर-ए-तैयबा के संगठन टीआरएफ द्वारा कश्मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। इसीलिए सेना और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन भी जारी है। हालात कब तक सामान्य होंगे, इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।
मंदिरों में किये जाने वाले VIP दर्शन से आखिर क्यों प्राप्त नहीं होता भगवान का आशीर्वाद?