India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में एक अलग ही आक्रोश देखने को मिला। आम जनता से लेकर नेता तक इस हमले के बाद दुःख जाहिर कर रहे हैं और हर तरफ एक मायूसी सी छा गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लगभग 28 लोग मारे जा चुके हैं, इस हमले के दौरान किसी का राज्य, किसी का काम या किसी की जाति नहीं पूछी गई। पूछा गया तो उसका धर्म, बस धर्म पूछते ही मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले को लेकर भारत के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों में बहुत गुस्सा है। लोगों का खून रह-रह कर उबाल मार रहा है। गुस्से में उबलते लोग सरकार को आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए तरह-तरह के आइडिया दे रहे हैं।
लोगों ने दिया आतंकवाद खत्म करने का आईडिया
अब लोगों ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट कर दिए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, लोगों ने कई फ़िल्मी वीडियो शेयर किये हैं जिनमें आतंकवाद के खात्मे को लेकर डायलॉग बोले गए हैं। पहला वीडियो फिल्म ‘शौर्य’ का है जिसमें आप एक्टर kk मेनन को देख सकते हैं, जो बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी करते हुए कहते हैं ‘ये टाइम बम हैं, आतंकवादी के पिल्ले हैं, इनको खत्म करूंगा मैं, एक-एक दीमक को निकाल-निकाल के मारूंगा मैं, बुड्ढे-बच्चे जो सामने आएं खत्म कर दें उनको, वरना ये लोग हमें खा जाएंगे। सैकड़ों घरों को खा जाएंगे ये लोग, और करना है तोह इनकी कौम का सफाया करो, ये हम चाहते हैं।’ फिल्म ‘शौर्य’ में के.के. मेनन ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
इसके साथ ही नाना पाटेकर की एक फिल्म The Attacks of 26/11 (दि अटैक्स ऑफ 26/11) का एक वीडियो क्लिप भी पहलगाम हमले के बाद वायरल हो रहा है। इसमें नाना पाटेकर ने जिहाद के ऊपर एक स्पीच दी है। साथ ही फिल्म में कुरआन के बारे में भी नाना पाटेकर बोलते दिख रहे हैं। आप इस वीडियो को देखेंगे को नीचे देख सकते हैं।
अब तक दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में एक अलग ही तरह का गुस्सा देखने को मिला। आम लोगों से लेकर नेताओं तक हर कोई इस हमले के बाद दुख जता रहा है और हर तरफ निराशा का माहौल है। वहीँ अब इस हमले में शामिल 3 आतंकियों का स्केच भी सामने आ चुका है। इन स्केचों में नामक साजिश रचने वाले आतंकियों का चेहरा साफ़ नजर आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 28 लोग मारे गए हैं।