India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack Viral Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। जिससे पूरा देश गमों में डूबा है। इस बीच, सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जो इस कायराना हरकत का दर्द बयां कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वायरल हो रहा है, जो पर्यटकों के डर को दिखा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आतंकी हमले के बाद लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं। जब भारतीय सेना के जवान इन लोगों की मदद के लिए पहुंचते हैं, तो वे उन्हें पहचान नहीं पाते और हाथ जोड़कर विनती करने लगते हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि, आतंकी हमले के बाद लोग जान बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं और छिप रहे हैं। तभी भारतीय सेना के कुछ जवान वहां पहुंचते हैं, उनके हाथों में हथियार देखकर लोग एक बार फिर डर जाते हैं। उनमें से एक महिला आगे आती है और हाथ जोड़कर कहती है कि मेरे बच्चे को गोली मत मारना… इस पर सेना के जवान कहते हैं कि वे भारतीय सेना से हैं और मदद करने आए हैं।
पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे आतंकी
बताया जा रहा है कि, पहलगाम में पुलिस की वर्दी पहनकर कुछ आतंकी भी आए थे, जिन्हें लोग पहचान नहीं पाए और उन सभी ने मिलकर 26 लोगों की हत्या कर दी। यही वजह थी कि जब सेना के जवान आए तो लोग उन पर यकीन नहीं कर पाए और अपनी जान की भीख मांगने लगे। हालांकि सेना के जवानों ने स्थिति को काबू में किया और लोगों को शांत करने में सफल रहे।
इस वीडियो को देखने के बाद भी लोगों के मन में सिर्फ गुस्सा है। लोग लगातार बदला लेने की बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग सर्जिकल स्ट्राइक को याद कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि इस बार भी आतंकियों का अंदर घुसकर पूरी तरह से सफाया कर देना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भारतीय सेना समय आने पर ही हिसाब बराबर करेगी। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।