India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज ऐसी ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिसे देखने के बाद हम हँसते हँसते पागल हो जाते हैं। कभी कॉमेडी वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं तो कभी इमोशनल वीडियो देख लोगों की आँखों में आंसू आ जाते हैं। वहीँ आज के समय में लोगों के सिर पर रील्स का भूत ऐसे सवार है कि वो रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक तक पर उतर जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसे में वो बीच रोड पर, छत के किनारे या किसी भी खतरनाक जगह पर जाकर वीडियो बनाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। वहीँ अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जेठ के साथ हनीमून मनाने जा रही थी पत्नी, पति को लग गई भनक, फिर जो हुआ…उतर गया महिला का सारा भूत

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फिरंगी इंस्टाग्राम ट्रेंड बनाने की कोशिश में खुद की पेंट में आग लगा लेता है। इस वीडियो में एक शख्स गाना गाते हुए आगे बढ़ रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान उसने अपनी पेंट में आग लगा रखी होती है। वहीं जैसे जैसे वो गाना गाते हुए आगे बढ़ता है, उसकी पूरी जींस में आग लग जाती है और वो उछल कर जमीन पर चिल्लाते हुए लौटने लगता है।

इस्टाग्राम पर बना मजाक

वहीँ जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। वहीँ इस दौरान एक शख्स ने कमेंट किया और लिखा ‘निकल गई सारी एक्टिंग’ वहीँ अन्य यूज़र ने लिखा ‘कौन से नशे करें हैं इसने’ वहीँ तीसरा यूज़र लिखता है ‘बस निकल गई हवा’, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीँ आपकी सावधानी के लिए बता दें, इस तरह की किसी भी हरकत से आपका काफी नुक्सान हो सकता है तो इस तरह की वीडियो बनाने से बचें और सावधान रहें।

अपनी ही पार्टी से मिले ताने तो चीख पड़े शशि थरूर, पहले रिएक्शन में कांग्रेस को रगड़ दिया, Rahul Gandhi पीटेंगे छाती