India News (इंडिया न्यूज), Pak Army Viral Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। जिसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की दरमियानी रात को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को उड़ा दिया। जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, जिसे भारत की एयर डिफेन्स सिस्टम नाकाम कर देती है। कल रात भी भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी सेना पहलगाम हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

क्या है इस वायरल वीडियो में?

वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तानी सेना प्रेस ब्रीफिंग कर रही है। जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो चला रहे हैं। इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तानी सेना ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “भारत ने अपने राजनीतिक हितों के लिए खुद ही पुलवामा में हमला किया और जिसके बाद उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया ताकि वे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करके चुनाव जीत सकें।”

दिल्ली एयरपोर्ट का फेक वीडियो फैलाकर खुश हो रहा पिद्दी पाकिस्तान, धमाके की असलियत जानकर छूट जाएगी हंसी

पाकिस्तानी सेना का बेबुनियाद आरोप

पाकिस्तानी सेना का यह बयान सत्यपाल मलिक के बयान को दोहराता हुआ आया है। पाक सेना ने आगे कहा कि भारत सरकार फिर से वही कर रही है और वह इतिहास को दोहरा रही है। वह अपने फायदे के लिए निर्दोष कश्मीरी लोगों को खतरे में डाल रही है। पाकिस्तान ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान पर हमला किया है। दोनों देशों के बीच 8 मई से हवाई हमले चल रहे हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं, पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी पर गोलीबारी कर रही है, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर में लोग सीमा पर पलायन कर गए हैं।

बिहार की दिव्या-रुद्र की जोड़ी ने UP को दी कांटे की टक्कर, देशभर में हो रही वाहवाही, खेलो इंडिया यूथ में ऐसा किया प्रदर्शन, सिर गर्व से होगा ऊंचा