India News (इंडिया न्यूज), Pak Viral Video: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो किसी पाकिस्तानी न्यूज चैनल का बताया जा रहा है। जिसमें न्यूज एंकर और पैनलिस्ट के दावे को सुनकर आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में न्यूज एंकर दावा कर रहा है कि पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत के 70% बिजली नेटवर्क को हैक कर लिया है। यह वीडियो न केवल झूठा है, बल्कि सोशल मीडिया पर इसके दावे का मजाक भी उड़ाया जा रहा है।

क्या है इस वायरल वीडियो में?

इस वायरल वीडियो में एक महिला एंकर कहती है, “वो बच्चे जो लड़े, हमारे हैकर्स जो लड़े। मैं हैरान हूं।” इसके बाद एक अन्य पत्रकार कहती है, “आपने उन्हें बर्बाद कर दिया है। आपने 70% बिजली सिस्टम को हैक कर लिया है।” इसके बाद महिला एंकर कहती है, “हमें नहीं पता था कि हम तकनीक में कितने आगे हैं।” हालांकि, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (PIB) ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।

Monsoon 2025: मानसून को लेकर बड़ी अपडेट, IMD ने बता दी तारीख, कुछ दिनों के बाद ही गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

PIB ने किया फैक्ट चेक

PIB ने इसे झूठा और निराधार दावा बताया। PIB ने अपने ट्वीट में कहा, “सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के साइबर हमले से भारत के बिजली नेटवर्क पर असर पड़ा है। यह दावा झूठा और भ्रामक है। भारत का बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षित है और इस पर कोई असर नहीं पड़ा है।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

यूजर ने दी ये प्रतिक्रिया

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, आज की तारीख में पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है। पाकिस्तानी हैकर्स चांद को भी हैक कर सकते हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, बहन हमारी बिजली नहीं गई, आपको ये गलत जानकारी किसने दी। वीडियो देखने के बाद हर कोई महिला को ट्रोल कर रहा है।

ऑटो वालों के लिए बड़ी खबर, अब आपका भी सारा डाटा होगा पुलिस के पास, करना होगा ये काम, नहीं किया तो…