India News (इंडिया न्यूज), Pakadwa Vivah Viral Video: आज से पहले आपने जबरन शादी के बारे में सुना होगा, लेकिन आज देख भी लीजिए। साथ ही उस आदमी का दर्द भी देख लीजिए जिसके साथ ऐसी घटना हुई होगी। जबरन शादी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मजेदार इसलिए है क्योंकि कंटेंट क्रिएटर ने इसे बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया है और यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह सरकारी नौकरी वाले लड़कों को शिकार बनाया जाता है।

लड़के की जबरदस्ती शादी कराई गई?

इस वायरल वीडियो की शुरुआत में एक लड़का मुंह ढके हुए एक लड़की के गले में माला डाल रहा है और फूट-फूट कर रो रहा है। इस दौरान जब उससे रोने का कारण पूछा जाता है तो वह बताता है कि वह बिजली ठीक करने आया था और बाथरूम में नहा रही लड़की उसे देखकर चिल्लाने लगी और वह लड़की को देखकर चिल्लाया, फिर क्या था पूरे मोहल्ले ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसकी शादी करवा दी।

भारत ने आसमान से बांग्लादेश को दिखाई मौत, Yunus ने कांपते हुए 70 लोगों पर थोपी अपनी गलती, मचा बवाल

बिन पैरों वाली दुल्हन

इस पर एक आदमी कहता है तो क्या हुआ खुश रहो तुम्हें फिर भी खूबसूरत लड़की मिल गई, हमारी शादी बिना पैरों वाली लड़की से हो गई। इस पर लड़का रोते हुए कहता है कि उसकी दिल्ली में गर्लफ्रेंड है और अभी कुछ दिन पहले ही उसकी सरकारी नौकरी लगी है। इस पर शख्स कहता है कि तुम्हें सरकारी नौकरी मिल गई, इसीलिए तुमने शादी कर ली।

MP Fraud News: ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 98 हजार की ठगी, पीड़िता के साथ टेलीग्राम लिंक से धोखाधड़ी

वायरल वीडियो हंसा हंसाकर कर देगा  लोट-पोट

इस मजेदार वीडियो को 5 सितंबर को ayush_sharma_official_page1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कंटेंट क्रिएटर ने अपलोड किया था। इस वीडियो को अब तक 17 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं, कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अपनी पत्नी का ख्याल रखो’, वहीं एक और यूजर लिखता है, आपकी लापरवाही का नतीजा आप देख रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो पर काफी मजेदार इमोजी बनाकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Allu Arjun ने ऐसा क्या किया…जो चली गई महिला की जान, संध्या थिएटर का सच