India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Actress Hania Aamir: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत का ताबड़तोड़ एक्शन पाकिस्तान के खिलाफ जारी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए है। जिसमें सिंधु जल संधि रद्द करना, पाकिस्तानी नेताओं और सेलिब्रिटीज का सोशल मीडिया अकाउंट बैन आदि शामिल है। इस बीच हानिया आमिर की दीवागनी भारत में सर चढ़कर बिल रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भारत में फैंस काफी पसंद करते हैं। हानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिया गया है।

हानिया आमिर ने दी प्रतिक्रिया

हालांकि हानिया के फैंस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस करने के लिए VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं। हानिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- चिंता मत करो, हम VPN इंस्टॉल करके आए हैं। इस पर हानिया ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘मैं रो दूंगी।’

Indian Army और एयरबेस की खुफिया जानकारी पाकिस्तान से करता था शेयर, अमृतसर पुलिस ने 2 गद्दारों को किया गिरफ्तार

भारत में काफी लोकप्रिय है हानिया आमिर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हानिया आमिर के पाकिस्तानी ड्रामा कभी मैं कभी तुम, मेरे हमसफर, इश्किया, मुझे प्यार हुआ था। फिर वो ही मोहब्बत, दिलरुबा भारत में काफी मशहूर हैं। हानिया भारत में भी काम करने वाली थीं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ एक पंजाबी फिल्म साइन की थी। हालांकि अब उनकी फिल्म बैन हो गई है। हानिया आमिर की रैपर बादशाह से भी अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई बार साथ देखा गया। उनके वीडियो और फोटोज वायरल हुए। यहां तक ​​कि उनके अफेयर की खबरें भी आने लगीं। हालांकि, दोनों ने इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती बताया।

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल हुई थी आमिर

इसके अलावा हानिया और बादशाह दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में भी शामिल हुए थे। दिलजीत ने हानिया को स्टेज पर बुलाकर सभी से मिलवाया भी था। आपको बता दें कि हानिया आमिर के अलावा मावरा होकेन, माहिरा खान, सज्जल अली, फवाद खान, अली जफर, आतिफ असलम जैसे एक्टर्स के अकाउंट भी भारत में बैन किए जा चुके हैं।

सीमा हैदर के प्यार में पागल हुआ एक और भारतीय नौजवान, गुजरात से पहुंचा ग्रेटर नोएडा, पुलिस के सामने जो कहा सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें