India News (इंडिया न्यूज), Pakistani journalist Naeem Hanif : पहलगाम हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। हालात ऐसे हो रखे हैं कि किसी भी वक्त जंग छिड़ सकती है। इसके बावजूद पड़ोसी देश की तरफ से भड़काऊ और उकसावे वाली बयानबाजी जारी है।

अब इसी कड़ी में पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ ने भारतीय महिलाओं को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। मुबाशिर लुकमान ने एक पॉडकास्ट में नईम हनीफ के साथ जंग की हालत को लेकर बातचीत में भारतीय अभिनेत्रियों को सेक्स स्लेव के रूप में रखने की बात कही है।

नईम हनीफ का विवादित बयान

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान, मुबाशिर लुकमान ने पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है तो क्या मुस्लिम मौलवी भारतीय अभिनेत्रियों को सेक्स स्लेव के रूप में रखने की अनुमति देंगे।

मजाकिया लहजे में, नईम हनीफ ने जवाब दिया कि क्या लुकमान की कोई खास पसंद है, और “माल-ए-गनीमत” शब्द का इस्तेमाल किया – एक ऐसा शब्द जिसका इस्तेमाल ऐतिहासिक रूप से गैर-मुस्लिम महिलाओं को युद्ध की लूट के रूप में गुलाम बनाने को सही ठहराने के लिए किया जाता है।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना

अब इस बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसकी निंदा की गई, जिसमें दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी और पेशेवर कार्रवाई की मांग की गई और धार्मिक बयानबाजी की आड़ में बलात्कार की संस्कृति को सामान्य बनाने की मांग को दर्शाया गया है।

इसके अलावा महिला अधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और सार्वजनिक बुद्धिजीवियों ने इस बातचीत की निंदा करते हुए इसे धार्मिक अतिवाद, यौन हिंसा का महिमामंडन और राष्ट्रवादी दिखावा में लिपटी मानसिकता का घिनौना मिश्रण बताया है।

हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस करने के लिए भारतीय फैन ने पार की सारी हदें, पागलपन देख एक्ट्रेस ने किया ऐसा कमेंट, हजारों जवां दिल हो गए घायल

शादी में कबीर सिंह बना एक्स बॉयफ्रेंड, दूल्हे की कर धुनाई, वायरल हो रहा है वीडियो