India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Reaction on Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने जोरदार बदला ले लिया है। 6-7 मई की दरमियानी रात को भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया। जिसमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत के कोने-कोने में खुशी की लहर है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। पाकिस्तानी अपनी पाक सेना की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा अपनी ही सेना पर फूट रहा है। वे सवाल उठा रहे हैं कि जब भारत ने एयर स्ट्राइक की तो हमारी एजेंसी कहां सो रही थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी अपनी एजेंसियों पर सवाल उठा रहा है।

पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी सरकार से मांगे जवाब

वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स कह रहा है कि, ‘पाकिस्तान और भारत ने जंग छेड़ दी है। अभी मेरे बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद साहब के मदरसे पर चार मिसाइलें दागी गईं। हम अपनी पाकिस्तानी सेना के साथ खड़े हैं, लेकिन मेरा सवाल यह है कि जब हमला हुआ तो हमारी एजेंसी कहां सो रही थी? मुजफ्फराबाद पर भी हमला हुआ।’ वहीं एक अन्य यूजर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को टैग करते हुए लिखा कि, ‘यह गंभीर मामला है। चीन ने हमें जो एयर डिफेंस सिस्टम दिया था, वह कहां था? हम जवाब चाहते हैं कि वह एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी नागरिकों को क्यों नहीं बचा पाया।’

भारतीय फिल्मों से करोड़ो कमा चुके फवाद खान ने उगला जहर, Operation Sindoor पर बयान सुनकर नहीं देखेंगे इनकी फिल्में

सामने आया मजेदार रिएक्शन

एक अन्य यूजर ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘स्थिति गंभीर होती जा रही है, इसलिए अपने इलाके में सेना की किसी भी गतिविधि का एक भी वीडियो या तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट न करें। कोई ट्रक, जीप या टैंक, कुछ भी नहीं, एक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करें, अपनी सेना के ओपीएसईसी की सुरक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दक्षिण कश्मीर के पंपोर के वुयान गांव में विमान जैसा मलबा देखा गया। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।’

‘मोदी ने इनको बता…’ ऑपरेशन सिंदूर पर कंगना रनौत ने शेयर किए वॉर के इनसाइड वीडियो, सेना की जांबाजी को किया सलाम