India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Maulana Viral Video : आपने कई न्यूज प्रोग्राम में देखा होगा कि उसमें अलग-अलग धर्मों के जानकार आते हैं और फिर फोन के जरिए लोग उनको अपनी समस्याएं बताते हैं। फिर जानकार लोगों को उनकी समस्याओं का हल देते हैं। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पर एक शख्स ने मौलाना को फोन कर कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसे सुनने के बाद उस शो में मौजूद सभी के होश उड़ गए।
इसके अलावा शख्स के सवाल का मौलाना ने जो सवाल दिया उसने तो सभी को हिला दिया है। दोनों के बीच सवाल-जवाब के सिलसिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वायरल वीडियो पड़ोसी देश पाकिस्तान है। जहां पर ये सब एक टीवी शो के दौरान हुआ है।
पाकिस्तानी चैनल पर एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें लोग फोन कर अपनी समस्याएं बताते और मौलाना से समाधान मांगते हैं। इसी दौरान कराची के एक शख्स का फोन आया और उसकी समस्या सुनकर एंकर हंस पड़ी, इतना ही नहीं, मौलाना ने भी हाथ जोड़ लिए।
शख्स ने मौलाना से ऐसा क्या पूछा?
कार्यक्रम में कराची के एक शख्स ने फोन करके मौलाना से पूछा कि एक लड़की है, जो उसे बहुत पसंद करती है। वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन हो नहीं पा रही है। उसकी पहले से चार शादियां हो चुकी हैं और चारों पत्नियां खुश हैं। अब उसे समझ नहीं आ रहा कि पांचवीं शादी कैसे करे? इस सवाल को सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए। शो की एंकर ने शख्स से कहा कि आपको यह सवाल पूछना ही नहीं चाहिए। वहीं मौलाना ने हाथ जोड़ते हुए कहा, खुदा के लिए, इन शादियों से बाहर भी आ जाओ भाई! जानाकरी के लिए बता दें कि इस्लाम धर्म में चार शादी करने की छूट होती है, इसके लिए कुछ नियम भी हैं।
मौलाना ने क्या जवाब दिया?
मौलाना ने शख्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, चार के बाद तो गिनती खत्म हो गई है। आप शादी जरूर करें, लेकिन सवाल यह है कि अगर आप चार पर भी नहीं रुके, तो क्या गारंटी है कि पांच के बाद रुक जाएंगे? हमने मोहब्बत को बहुत आसान बना दिया है, लेकिन मोहब्बत इतनी आसान नहीं है। आप इतने सस्ते हैं कि किसी ने आपकी तरफ देखा और आप उसकी मोहब्बत में पागल हो गए?
फिर शख्स को समझाते हुए मौलाना ने कहा कि आपकी शादी तभी हो पाएगी, जब आपकी चार में से कोई एक पत्नी आपको छोड़ दे या ऊपर चली जाए! यह सुनकर वहां मौजूद एंकर लगातार हंस रही थी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग कॉल करने वाले शख्स की बातों पर हैरानी जता रहे हैं और मौलाना के जवाब पर मजे ले रहे हैं।