India News(इंडिया न्यूज), Viral Video: दिल्ली मेट्रो में झगड़े का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहता है। कभी कोई सीट के लिए किसी से लड़ रहा होता है तो कभी कोई मामूली धक्का-मुक्की की वजह से झगड़े पर उतारू हो जाता है। एक बार फिर झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अधेड़ उम्र की एक महिला एक लड़की को मोटी कहकर उसका अपमान कर रही है। यह वीडियो ब्लू लाइन के मयूर विहार एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन का है।

महिला ने लड़की का किया अपमान

दिल्ली मेट्रो की महिला ने लड़की से कहा कि वह 50 साल की महिला जैसी दिखती है। इस दौरान महिला ने उसकी परवरिश पर भी सवाल उठाए। इस दौरान वहां मौजूद एक अन्य महिला ने बीच-बचाव किया। उसने महिला से कहा कि किसी के मोटापे या उसके शरीर को लेकर उसे शर्मिंदा करना गलत है। वीडियो को ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि इस महिला ने झगड़ा इसलिए शुरू किया क्योंकि मेट्रो में पहले एक लड़की खड़ी थी, जो चिप्स का पैकेट मेट्रो में फेंक कर चली गई थी और जब उसने मना किया तो उसने अधेड़ उम्र की महिला को गाली दी। हालांकि उसके जाने के बाद भी महिला ने अपना झगड़ा जारी रखा और दूसरी महिलाओं से मारपीट करने लगी।

दिल्ली विधानसभा में उठा नियमों के उल्लंघन का मुद्दा, वीरेंद्र सचदेवा बोले- ‘AAP के विधायक खुद अपने अधिकारों के अनजान थे’

लड़की ने महिला को क्या कहा?

वहां खड़ी एक लड़की ने कहा कि तुम इतना चिल्ला क्यों रहे हो। इस पर महिला ने उससे पूछा कि क्या वह तुम्हारी बहन है। लड़की ने कहा कि वह मेरी बहन नहीं है, लेकिन चिल्लाओ मत। महिला ने उसे जेल में डलवाने की धमकी दी, तो लड़की ने कहा कि मैं अपनी मम्मी को बुला लूंगी, वह तुम्हें खुद जेल ले जाएगी। इस पर महिला ने गुस्से में कहा कि तुम्हारी औकात है, तुम्हारी औकात भैंस चराने की नहीं है, तुम बकवास कर रहे हो। उसने बीच-बचाव करने आई एक 20 साल की लड़की को भी मोटी कहकर बेइज्जत किया। उससे कहा कि वह 50 साल की लगती है। मेरी तरफ देखो…लड़की ने कहा कि तुम मुझे बीमार लगते हो।

‘मुसलमान इनके खिलाफ..’ कैटरीना कैफ के संगम में डुबकी लगाने पर मौलवी का आया बड़ा बयान, बात सुन माथा पीट रहे इस्लाम के ठेकेदार