India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha Pre-Wedding Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी इस साल काफी चर्चा में रही। कपल की लव स्टोरी से लेकर उनकी शादी की तमाम फोटोज तक सब कुछ बॉलीवुड गलियारों में गॉसिप्स की वजह रहा। अब इसी बीच परिणीति चोपड़ा ने अपने फैंस के लिए मंगलवार, 21 नवम्बर को अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर कीं, जो उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।
परिणीति चोपड़ा ने पिंक सूट में प्री-वेडिंग की फोटोज की शेयर
आपको बता दें कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में परिणीति बेबी पिंक कलर का सूट पहने नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज में घर की सजावट देखते ही बन रही है और फोटोज में आप उनके पपी को भी देख सकते हैं। आखिरी फोटो में वो राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ बैठी हुई हैं। परिणीति चोपड़ा ने इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “Pinks and Puppies।” परिणीति ने जो पोस्ट की है, उनमें ज्यादातर कैंडिड फोटोज हैं।
कब और कहां हुई थी शादी?
राघव-परिणीति की शादी की बात करें तो 13 मई को कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी और फिर 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में ये जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हुए।
Read Also:
- Lutt Putt Gaya Song: इस दिन रिलीज होगा Dunki का पहला गाना ‘लुट-पुट गया’, SRK ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी (indianews.in)
- IFFI 2023: Karan Johar का अगला मिशन Sara Alia Khan की शादी करवाना! सबके सामने फिल्ममेकर ने कही ये बातें (indianews.in)
- Koffee With Karan 8: Kiara Advani संग शादी के बाद Sidharth Malhotra की लाइफ में आए ये बदलाव, एक्टर ने किया खुलासा (indianews.in)