India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti-Raghav Unseen Photos, दिल्ली: बॉलीवुड और राजनीति का मिलन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इस साल की 24 सितंबर को उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में शादी रचा ली है। वहीं दूल्हा दुल्हन के रूप में कपल खूब जच रहा था और उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं अब उनकी शादी से कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। जो अब तेजी से वायरल होने लगी है।
परी और राघव की अनसीन तस्वीरें
शादी की तस्वीर सामने आने के बाद अब कपल की कुछ अनसीन तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें प्री वेडिंग फंक्शंस की झलक को देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में दूल्हा दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं।
परिणीति ने दिया था खास गिफ्ट
बता दें कि परिणीति ने राघव को शादी पर एक खास तोहफा दिया था। परिणीति ने इस गिफ्ट से राघव का दिल जीत लिया परिणीति ने राघव को गिफ्ट के तौर पर एक गाना डेडिकेट किया था। जिसे उन्होंने खुद गाया था, बता दें की परिणिति एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ सिंगर भी है और अक्सर उनको गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर देखा जाता है।
ससुराल में सुडोकू खेलते नजर आई एक्ट्रेस
वही शादी के बाद परिणीति चोपड़ा ने अपने दिल्ली वाली ससुराल से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह सुडोकू खेलते नजर आ रहे हैं और चाय का मजा लेते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया जो देखते ही देखते वायरल हो गई।’
ये भी पढ़े:
- Jagjit Singh Death Anniversary: जगजीत सिंह ने 2011 में दुनिया को कहा था अलविदा, लेकिन 1990 में ही चली गई थी उनकी जान….
- Israel-Hamas War: हमास नेता इस्माइल हनीयेह ने धमकी ने दिया धमकी कहा,’युद्ध के खत्म होने तक बंदियों की अदला-बदली नहीं होगी’
- UP पुलिस में दारोगा बनना है? आओ बता दें कैसे मिलेगी वर्दी