इंडिया न्यूज, New Delhi (Pathaan Box Office Collection Day 30): बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को रिलीज़ हुए एक दिन बाद यानी कल एक महीना होने वाला हैं, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है जब की कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन भी इस बीच रिलीज हुई है, फिर भी पठान आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। जिससे पठान की चर्चा देश मे ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।

30 दिन बाद बाहुबली 2 को पछाड़ने को तैयार पठान

23 फरवरी गुरुवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर ट्वीट कर बताया की पठान बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2 को पछाड़ने के लगभग करीब है। इसके साथ ही पठान रिलीज होने के 30वें दिन 1.02-1.05 करोड़ रुपए की कमाई कर भारतीय बॉक्स ऑफिस की कुल कलेक्शन 521.16 करोड़ रुपए हो गई है।

तरण आदर्श का पठान एनालिस्ट ट्विट निचे देखें

1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई पठान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म पहले ही 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। जिसे पठान टीम के साथ-साथ शाहरुख फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं इस खबर के आने के बाद से सोशल मीडिया पर इस पठान की चर्चा एक बार फिर से हो रही है।

Also Read: कैसे एक थप्पड़ ने मंथरा की बदल के रख दी जिंदगी