इंडिया न्यूज:(Pathaan Box Office Collection Day 39) 25 जनवरी को रिलीज हुई बॉलीवुड किंग खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। वहीं पठान की कमाई में आए दिन कभी बढ़ोतरी होती है तो कभी गिरावट आती है। लेकिन इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज ना होने का पठान को फायदा मिलता है।

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार बता दे पठान की रिलीज के 39वें दिन पर हिंदी भाषा में पठान ने 35.50 लाख वही बाकी अन्य भाषा में 50.50 लाख और कुल कमाई 1.09 करोड़ के की है। इसके साथ ही पठान ने बाहुबली 2 के हिंदी वर्शन को पीछे छोड़ दिया है लेकिन अभी भी ऑल इंडिया ग्रॉस कलेक्शन में पठान को बाहुबली 2 को पीछे छोड़ना बाकी है। जिसमें बाहुबली 2 की कमाई 720 करोड़ की है तो वहीं अभी पठान की कमाई 615 करोड़ की है।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म पठान

बता दें, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है जब की कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन भी इस बीच रिलीज हुई है, फिर भी पठान आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। जिससे पठान की चर्चा देश मे ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। बता दें यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है।