India News(इंडिया न्यूज़), Payal Ghosh, दिल्ली: फिल्म मेंकर अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने अब X, पर कुछ चौंकाने वाले दावे किए हैं। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान को पांच साल तक डेट किया था और क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर उन्हें लगातार मिस्ड कॉल दिया करते थे। उन्होंने यह भी लिखा कि इरफान उनका फोन चेक करते थे और उन्हें इसकी जानकारी थी। अपनी लव लाइफ का खुलासा करते हुए पायल ने कुछ ऐसी बातो को भी लिखा, जिसपर यकीन करना आसान नहीं है।
X पर लव लाइफ का किया खुलासा
अपने X अकांउट पर पायल ने पुरानी बातों को खुलते हुए अपने और इरफान पठान के रिश्ते का खुलासा किया औक कई बड़ी हसतियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने X पर लिखा, “मेरे पीछे गौतम गंभीर, अक्षयकुमार सब पड़े हुए थे लेकिन मैं प्यार सिर्फ इरफान पठान से करती थी, मुझे उसका इलाबा कोई और दिखता ही नहीं था और मैं इरफान को सब के बारे में भी बोलती थी, सब का मिसकल दिखती भी थी… मैंने बस इरफान से प्यार किया और किसी से भी नहीं…!!!”
इसके बाद अगले लेख में उन्होंने लिखा, “गौतम गंभीर मुझे नियमित रूप से मिसकॉल करते थे, ये इरफान को बहुत अच्छी ता रह पता था, वो मेरा सब कॉल चेक करता था .. वो ये बात मेरे सामने यूसुफ भाई, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को भी बताया था जब मैं इरफान को पुणे में मिलूंगा गई थी.. डोमेस्टिक मैच था बड़ौदा का”
एक और X में उन्होंने ने टिप्पटी की, “लेकिन एक बात और भी है…. अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बलात्कार किया लेकिन और कोई मतलब अक्षय कुमार की जूती भी नहीं है अनुराग…लेकिन अक्षय कुमार ने मेरे साथ कोई बदतमीजी नहीं की, इतना बड़ा स्टार है…इसके लिए मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा”
आखिर में उन्होंने इरफान पठान के साथ एक तस्वीर शएयर करते हुए कैप्शन दिया, “हमारे अलग होने के बाद… मैं बीमार पड़ गया.. मैं सालों तक काम नहीं कर सका… लेकिन वह एकमात्र लड़का था जिससे मैंने प्यार किया… उसके बाद मैंने कभी किसी से प्यार नहीं किया”
ये भी पढ़े:
- Alia Bhatt-Animal: आलिया ने रणबीर की फिल्म पर किया खास कमेंट, नए अंदाज की हुई तारीफ
- Exit Polls Result 2023: नतीजों से पहले कांग्रेस को सता रहा ये डर, प्रत्याशियों को दिया यह निर्देश
- Rajasthan Election 2023: अगर राजस्थान में BJP की सरकार बनी तो…