India News (इंडिया न्यूज),Phone Call Security: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारतीय सेना और एजेंसियों से लेकर केंद्र सरकार भी एक्टिव है। वहीँ हर पहलु से आतंकियों की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आज 1 महीना हो गया है। इस आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं। वहीँ अब तो देश की खुफिया एजेंसियों ने कई ऐसे लोगों को रिमांड पर ले रखा है जो पाकिस्तान से सम्पर्क में थी। वहीँ ये वो लोग हैं जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वहीँ अब इसमें मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भी नाम सामने आ रहा है।

सावधान! कहीं जान की दुश्मन न बन जाए ये ‘जल्लाद’ गर्मी, बाहर निकलते ही कुछ इस तरह करती है अटैक, इन टिप्स को फॉलो कर रखें अपना ध्यान

आ सकती है शामत

वहीँ अब सुरक्षा कारणों से भारत में निगरानी और बढ़ा दी गई है। वहीँ आपकी सावधानी के लिए बता दें, अगर आप फोन पर बात करते समय इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी एजेंसियों की रडार पर आ सकते हैं। आइए जान लेते हैं कि किन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर आप फोन कॉल या मैसेज के जरिए संवेदनशील शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने लिए बैठे बिठाए खतरा मोल सकते हैं।

इन शब्दों का न करें इस्तेमाल

आतंकी हमले के बाद इन दिनों देश में जो हालात पैदा हुए हैं, उसे देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और साइबर क्राइम सेल समेत देश की एजेंसियां ​​आम लोगों के फोन कॉल और इंटरनेट ट्रैफिक पर नजर रख रही हैं। अगर आप किसी भी देश विरोधी या हिंसा से जुड़े या आतंकवाद से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। अगर आप हैकिंग, ब्लास्ट, आरडीएक्स, हमला, बम जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आप सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आ सकते हैं।

ये देश कर रहा पाकिस्तान की सबसे बड़ी मदद, बोरी भर-भर के भेजे हथियार