Bank Strike: ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन के सभी बैंक कर्मचारियों के अगले हफ्ते हड़ताल पर चलते जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सभी बैंकिंग कामकाज ( Banking Services)इस हड़ताल कि वजह से प्रभावित हो सकती है. बता दें कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ने एक द्विवसीय हड़ताल का आह्वान किया है.19 नवंबर, 2022 को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. जिसका असर बैक की सभी सेवाओं पर पड़ेगा।
बैंक ने जारी किया नोटिस
बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन को एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के जारी होने कि वजह बैंक यूनियन में एक्टिव बैंकरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई है. बैंक यूनियन का कहना है कि बैंकरों को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. बैंक यूनियन से जुड़े बैंकरों की छंटनी की जा रही या फिर उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है. जिसे लेकर ये नोटिस जारी किया गया है. वहीं सभी मांगों को लेकर 19 नवंबर, 2022 को हड़ताल पर जाने की बात कही गई है।
लंबे वक्त तक बंद रहेंगी बैंक सेवाएं ?
बैंक ने कहा है कि हड़ताल वाले दिन बैंक शाखाओं और दफ्तरों में ऑपरेशन जारी रखने के लिए काम किया जा रहा है, जिसे देखते हुए सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं. बैंक का कहना है कि हड़ताल पर बैंक कर्मचारी जाते हैं. जिससे बैंक शाखाओं और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है. 19 नवंबर, 2022 शनिवार को हड़ताल का असर देखने को मिलेगा. वैसे तो हर महीने के दूसरे चौथे शनिवार को बैंक बंद ही रहते है. लेकिन इस महीने के तीसरे शनिवार को भी हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।
लोगों की बड़ी परेशानी
बैंक हड़ताल के करण काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शनिवार को बैंक हड़ताल पर रहेंगे तो वहीं अगले ही दिन रविवार को भी छुट्टी के चलते बैंक एटीएम पर दो दिनों तक कैश की कमी का सामना आम लोगों को करना पड़ सकता है।