India News (इंडिया न्यूज), Divorce in Philippines: जब वैवाहिक संबंध निभाना जटिल हो जाए तो तलाक एक ऐसी कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें साथ रह रहे पति-पत्नी पूरी तरह से अलग हो जाते हैं। दुनिया के कई देशों में इसके लिए अलग-अलग कानूनी आधार बनाए गए हैं। हालांकि, दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां पति-पत्नी चाहकर भी तलाक नहीं ले सकते। हम बात कर रहे हैं फिलीपींस की। वेटिकन सिटी के बाद यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां तलाक को कानूनी मान्यता नहीं है। यानी पति-पत्नी के रिश्ते कितने भी खराब क्यों न हो जाएं, वे तलाक नहीं ले सकते।
नहीं ले सकते तलाक
फिलीपींस के लोगों के लिए यह प्रक्रिया इतनी जटिल है कि वे विदेश में रहते हुए भी तलाक नहीं ले सकते। अगर वे विदेश में तलाक लेकर अलग भी हो जाते हैं, तो भी फिलीपींस में इसे कानूनी मान्यता नहीं है। फिलीपींस में तलाक को कानूनी मान्यता न दिए जाने के पीछे की वजह धार्मिक व्यवस्था है। दरअसल, यहां कैथोलिक धर्म को मानने वालों की संख्या ज्यादा है। इस धर्म में शादी को एक पवित्र बंधन के तौर पर देखा जाता है, जिसमें तलाक का कोई प्रावधान नहीं है।
इसके लिए कानून लागू करना भी आसान नहीं
फिलीपींस की सरकार भी तलाक को कानूनी मान्यता देने के लिए कई बार विधेयक ला चुकी है, लेकिन इसे लागू करना इतना आसान नहीं है। ऐसे में यहां अलग होने का प्रावधान किया गया है। फिलीपींस में शादीशुदा जोड़े कुछ खास परिस्थितियों में अलग रह सकते हैं, लेकिन इसे तलाक नहीं माना जाएगा और न ही दोनों को दोबारा शादी करने की इजाजत होगी।
फिलीपींस में दूसरी सबसे बड़ी आबादी मुसलमानों की है। यहां मुस्लिम पर्सनल लॉ भी लागू है, जिसमें तलाक की इजाजत है। ऐसे में कई लोग कैथोलिक धर्म छोड़कर इस्लाम अपना रहे हैं।