India News (इंडिया न्यूज), Banda Youth Converting Into Kinnar: यूपी के बांदा जिले में भोले-भाले युवकों को पैसों का लालच देकर ऑपरेशन के जरिए उनका लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक किन्नर को भी गिरफ्तार किया है और मामले की जांच अभी जारी है।

पीड़ित किन्नरों और उनके परिजनों का कहना है कि वे जन्म से किन्नर नहीं थे। वे पढ़ाई कर रहे थे लेकिन मुख्य आरोपी धीरू उर्फ ​​कैटरीना और उसके जैसे कुछ अन्य किन्नरों ने पहले उन्हें पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और इसके बाद किसी बहाने से बांदा से कानपुर ले गए और वहां के अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए उनका लिंग परिवर्तन करा दिया।

पीड़ितों को ग्रुप में शामिल कर धमकाया जाता है

इसके बाद पीड़ितों को अपने ग्रुप में शामिल कर उनसे वही काम करवाने लगे जो आमतौर पर किन्नर करते हैं। ऐसा न करने पर उनके साथ मारपीट की गई और झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई। जिसके चलते वे अपना मुंह बंद रखे रहे और आरोपी किन्नरों के कहे अनुसार काम करते रहे।

पुलिस ने जांच शुरू की

लेकिन जब यह खबर कुछ समाजसेवियों तक पहुंची तो उन्होंने उनसे संपर्क कर उनका हौसला बढ़ाया और पुलिस से मिलवाया। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब पुलिस ने इसमें पहली गिरफ्तारी की है। पीड़ितों का आरोप है कि इसमें दो-तीन और आरोपी हैं जिनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उनका दावा है कि यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें जबरन लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बनाया गया है।

हर साल 20 लाख लोगों की मौत की वजह बन रहा है आपके खाने में मिलने वाला ये आयल, सावधान! कही आपके किचन में भी तो नहीं है इसका बसेरा?

क्या कहती है पुलिस?

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि बांदा नगर कोतवाली और अतर्रा थाने में कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और अप्राकृतिक तरीके से किन्नर बनाया जा रहा है। पीड़ित परिवार और अस्पताल से साक्ष्य जुटाने के बाद अतर्रा निवासी ट्रांसजेंडर धीरू उर्फ ​​कैटरीना, जो स्वयं भी जन्मजात ट्रांसजेंडर है, को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

हार ‘आप’ की, उत्साह कांग्रेस में! दिल्ली नतीजों को देख जयराम रमेश ने 2030 तक की कर दी अनोखी भविष्यवाणी