India News (इंडिया न्यूज़), Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Wedding Look: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) अब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए पति और पत्नी बन चुके हैं। कपल की वेडिंग फोटोज सामने आ चुकी हैं। बता दें कि पुलकित और कृति ने 15 मार्च को दिल्ली में इंटिमेट वेडिंग की, जहां परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए। अब इस कपल के वेडिंग आउटफिट सुर्खियों में आ गए हैं।

पुलकित और कृति की वेडिंग फोटोज आई सामने

यह भी पढ़ें: Fateh Teaser: फतेह का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर हुआ जारी, दुश्मनों का सफाया करते दिखे Sonu Sood

आपको बता दें कि पुलकित और कृति ने ‘नो फोन पॉलिसी’ के तहत शादी की थी। 16 मार्च की दोपहर कपल ने जैसे ही अपनी शादी की फोटोज ऑफिशियल कीं, फैंस और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स की तरफ से बधाइयों का तांता लग गया। कपल ने शादीशुदा जोड़े के रूप में अपनी पहली तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गहरे नीले आकाश से सुबह की ओस तक। नीचे और ऊंचे के माध्यम से, यह केवल आप ही हैं। शुरू से अंत तक, हर अब और तब में, वो तुम ही हो।” खूबसूरत वेडिंग फोटोज के साथ ही कपल के वेडिंग आउटफिट ने भी लोगों का ध्यान खींच लिया है।

यह भी पढ़ें:  Akshay Kumar ने Tiger Shroff के साथ किया ट्रस्ट बेस्ड चैलेंज, कटरीना कैफ ने दिया मजेदार रिएक्शन

पुलकित के कुर्ते में दिखी ये खास चीज

पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड में जितनी भी शादियां हुईं, उसमें सभी ब्राइड और ग्रूम को लगभग एक ही तरह के आउटफिट में देखा गया। मगर इससे उलट कृति ने अपने खास दिन के लिए पिंक कलर का लहंगा चुना, जबकि पुलकित ने दूसरे दूल्हों की तरह सफेद, आइवरी या बेज कलर को चुनने की बजाय मिंट ग्रीन कलर की शेरवानी को पहनना पसंद किया। इनके वेडिंग आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था।

यह भी पढ़ें: नई रेंज रोवर को छोड़ साइकिल की सवारी करते दिखे Kartik Aaryan, फैंस के इन सवालों के दिए मजेदार जवाब

लुक के साथ ही कपल के वेडिंग आउटफिट ने भी सबका ध्यान खींचा। पुलकित के कुर्ते में गायत्री मंत्र लिखा है। यह अब तक के बॉलीवुड एक्टर्स के सामने आए लुक में से सबसे अलग और हटकर है। उनका लुक काफी फ्रेश और यूनिक लग रहा है। वहीं, कृति के लहंगे पर सेक्विन के वर्क के साथ हैवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी का पैच जोड़ा गया।