India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2- Puneet Superstar, दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 जब से दर्शकों के समाने आया है तब से खबरों में बना हुआ है। वही शो की इस लोकप्रयता को देखते हुए लगा रहा हैं की यह शो भी बिग बॉस के बाकी शो की तरह ही सुपर हीट हो जाएगा। वही शो के शुरु होने के कुछ समय बाद ही लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार को घर से बाहर कर दिया गया था। जुसके बाद उन्हें फॉलो करने वाले फैंस डिमांड कर रहे है की उन्हें वापस शो वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर वापस लाना चाहिए क्योकि ‘पुनीत सुपरस्टार टीआरपी का किंग है’।

पुनीत सुपरस्टार के फैंस ने कही यह बात

घर से बाहर निकलने के बाद से ही पुनीत सुपरस्टार के फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है। जिसमें फैंस का कहना है की पुनीत सुपरस्टार को शो से निकलने में बिग बॉस का ही लॉस है। पुनीत सुपरस्टार का फैंस शो के मेकर्स से यह डिमांड है की पुनीत को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एक और मौका मिलना चाहिए। वही सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार का एक वीडियों भी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियों के अदंर पुनीत को उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारें में बात करते हुए सुना जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस में वापस आने के लिए शर्त भी रखी हैं।

पुनीत सुपरस्टार की डिमांड आई सामने

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में पुनीत बिग बॉस के मेकर्स के लिए अलग अलग डिमांड लेकर सामने आए है, जिसमें उन्होंने कहा- ‘बेटा 50 लाख का इंतजाम कर लेना पुनीत सुपरस्टार को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने के लिए। अगर तुम्हारे में दम हो तो, क्योंकि पुनीत कुमार है किंग और पुनीत कुमार किसी के आगे झुकता नहीं है, पुनीत कुमार को सलाम ठोकते हैं लोग’

फैंस के आए कई कमेंट

वायरल वीडियों के कमेंट सेक्शन पर ढेरों लोग ने पुनीत की इन बातों का खूब मजा लिया है। एक यूजर ने लिखा- वाइट कार्ड नहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री। बता दें की वीडियो में पुनीत के मुंह से ‘वाइट कार्ड’ निकला है। जिस पर तमाम लोग रिएक्ट करते है। वही एक ने लिखा- शुक्र है ये पहले ही बाहर हो गया बिग बॉस ने इस सीजन में ये सबसे पहली अच्छी चीज की, आशा है ये दोबारा न आए।

एक यूजर ने मस्ती लेते हुए कहा- इसके पास 12 हजार करोड़ हैं फिर भी 50 लाख की डिमांड कर रहा है। वही एक यूजर ने हंसते हुए कहा- वाइट कार्ड बोला है तो यही मिलेगा, तो एक और ने कहा- इन्हें लगता है कि इनके बगैर शो रन नहीं करेगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया की अगर पुनीत सुपरस्टार अगर बाय चांस दोबारा शो में एंटर हो गए ना तो सलमान खान उन्हें नहीं छोड़ने वाले नही है।

 

ये भी पढ़े: फिल्म आदिपुरुष पर भड़के प्रेम सागर, कहा -रामायण के साथ कपट नहीं कर सकते क्योंकि….