India News (इंडिया न्यूज), Railway Viral Video : हाल के समय में देश के अलग-अलग इलाकों में ट्रेन की पटरियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश के कई मामले सामने आए हैं। साफ तौर पर उनका टारगेट उन पटरियों से गुजरने वाली ट्रेनें होती हैं। अब इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं। इसमें कुछ लोग ट्रैक पर ‘डेटोनेटर’ फिट कर रहे होते हैं। विस्फोटक पदार्थ को रेलवे ट्रैक पर फिट होता देख यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स इसपर गलत मानते हुए एक्शन की बात कर रहे हैं।

Viral Video: कलियुग में कृष्ण बनकर आई गुजरात पुलिस, अपराधियों को भेजा जेल, फिर किया ऐसा काम, नतमस्तक हो गए गृहमंत्री

रेल की पटरियों पर लगाया विस्फोटक

वायरल वीडियो में रेलवे के कर्मचारियों को ट्रेन की पटरी पर डेटोनेटर लगाते देखा जा सकता है। करीब डेढ़ मिनट की वीडियो में 60 से 70 सेकंड तक कई कर्मचारी पटरी पर डेटोनेटर फिट करते है। फिर जब ट्रेन उस पटरी से होकर गुजरती है, तो छोटा-छोटा धमाका होता है। जब ट्रेन उन पटरियों से होकर गुजर जाती है, तो सारे डेटोनेटर फूट जाते हैं। इसी के साथ यह वीडियो खत्म हो जाती है।

जैसा दिख रहा वैसा नहीं

असल में वीडियो में जो दिख रहा है वैसा नहीं है। पटरी पर डेटोनेटर लगाने के पीछे खास वजह होती है। पटरियों पर डेटोनेटर का इस्तेमाल, इमरजेंसी में ट्रेन को रोकने के लिए भी किया जाता है। यह डेटोनेटर एक ऐसा उपकरण है, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक को सक्रिय करने के लिए किया जाता है। बता दें कि इसका धमाका बहुत हल्का होता है। खासकर के इसका इस्तेमाल

कोहरे और आपात स्थिति में किया जाता है। इसका उपयोग ट्रेन को एक तय समय से पहले इमरजेंसी में रोकना होता है। इस उपकरण के विस्फोट से जो तेज आवाज आती है डेटोनेटर से तेज आवाज होती है।

1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ​इस Reel को पर @loco_pilot_avinash ने नवंबर 2024 में पोस्ट किया था। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- आज हम एसबीसी यार्ड में एक्सपायर हो चुके डेटोनेटर को फोड़ रहे हैं। उनकी इस Reel को 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि इस Reel को 1 लाख 49 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर साढ़े 400 से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।

Richest Religion in The World: दुनिया में सबसे अमीर होते हैं इस धर्म के लोग, कहां होती हैं हिंदुओं की गिनती?