India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant, दिल्ली: टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से बीते दिनों चोरी चुपके से शादी कर ली थी, शादी के बाद से लगातार राखी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में बनी हुई थी। लेकिन अब एक बार फिर से राखी सुर्खियों में छा गई है।
दरअसल बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर राखी अपने एक लेटेस्ट वीडियो कि वजह से सुर्खियों में छाई हुई है। ड्रामा क्वीन का एक वीडियो तेजी से साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे पैपराजी ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में राखी सावंत से सवाल किया गया कि सलमान खान के साथ-साथ अब उनको भी धमकी मिल रही है तो क्या उन्हें डर नहीं लगता है? इस पर राखी जवाब देते हुए कहती है – मैं आज ईद के दिन बोल रही हूं साफ-साफ। मेरे भाई को हाथ मत लगाना। भाई की बहन की जान से अगर आप लोगों का पेट भरता है, अगर आपको सुकून मिलता है तो बेशक सलमान खान की बहन हूं राखी सावंत। ले लो मेरी जान। दे दिया। और मेरा गुनाह तुम्हारे सिर पर भी नहीं होगा। जाओ.. अल्लाह-हू-अकबर।
राखी का वायरल वीडियो देखें
बता दें, राखी को धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने एक ईमेल भेज कर दी है। जिसमें उन्हें सलमान से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। जिसके बाद राखी पिछले दिनों अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहनकर सड़क पर घूम और दौड़ रही हैं।
Also Read: बॉडी शेमिंग का शिकार हुई शहनाज गिल ने बताया स्टाइलिश ड्रेश पहनने के पीछे की वजह