India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant On FIR, दिल्ली: राखी सावंत कि कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने राखी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। यह FIR तनुश्री दत्ता ने 2018 के मी टू आंदोलन के हुए उनके नुकसान को देखते हुए लगाया था। वहीं अब राखी सावंत ने अपने ऊपर हुई FIR और आरोप को लेकर रिएक्ट किया है। इससे पहले के बारें में बताए तो तनुश्री दत्ता को कुछ समय पहले राखी के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी के सपोर्ट में देखा गया था।

तनुश्री की FIR पर राखी का रिएक्शन

मीडिया से हुई बातचीत में राखी ने तनुश्री द्वारा किए केस पर कहा, ‘मैं उसका नाम नहीं लेना चाहती लेकिन वह चार साल तक क्या कर रही थी? कानून के मुताबिक आपको घटना के एक साल के भीतर मामला दर्ज करना होगा। उसे मामला दर्ज करने की यह सुविधा कैसे मिल रही है?’ मेरे ख़िलाफ़, वह भी 4 साल बाद उस चीज़ के लिए जो बहुत पहले हुई थी’

इसके आगे अपनी बात को आगें बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘उन्होंने FIR दर्ज करने के लिए इतना लंबा इंतजार क्यों किया’ जिसपर जवाब देते हुए तनुश्री ने बताया था कि राखी के आरोपों और उनके खिलाफ घटिया वीडियो के कारण वह कमजोर और बीमार हो गईं।

FIR पर बोले राखी के वकील

वहीं एक्ट्रेस राखी के वकील भी उनके साथ मौजूद थे और उन्होंने तनुश्री को चुनौती दी है कि वह राखी को जेल भेजने कि पूरी कोशिश कर के देखले, उन्होंने कहा, ‘मैंने जो एफआईआर पढ़ी, उसमें कहा गया कि उस पर IPC की धारा 509 लगाई गई थी, जो एक जमानती अपराध है। हालांकि, जिस व्यक्ति ने यह FIR दर्ज कराई थी, मैं उसे चुनौती देता हूं IPC की धारा 509 के साथ, वह राखी को कैसे जेल भेजेगी’

इसके साथ ही राखी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘मुझे सच्चाई के लिए इस तरह के काम करने की जरूरत नहीं है। लेकिन उन्हें इसकी ज़रूरत है क्योंकि वे भी जानते हैं कि वे जो कर रहे हैं उसमें कोई सच्चाई या सबूत नहीं है’

 

ये भी पढे़: