इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Rakhi Sawant married to Adil): टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी कर ली है. राखी के इस चोरी छुपे शादी के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, ये तस्वीरें देखने के बाद राखी के फैंस बेहद खुश हैं.बता दे साल 2019 में राखी सावंत ने NRI रितेश से शादी की थी. साथ ही रितेश और राखी दोनों रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे. रितेश के बाद इसी साल राखी ने आदिल को डेट करना शुरू किया था. सोशल मीडिया पर वायरल राखी सावंत की पहली फोटो में राखी ट्रेडिशनल वेयर में नजर आ रही हैं. साथ ही राखी के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी हैं. दोनों गले में वरमाला डाले दिख रहे है और मैरिज सर्टिफिकेट दिखा रहे है.वहीं दूसरी तस्वीर में राखी सावंत डॉक्युमेंट पर साइन करते हुए दिख रही है, देखने मे यह डॉक्युमेंट मैरिज सर्टिफिकेट जैसा लग रहा है.

 

Also Read: निया शर्मा ब्लैक मोनोकिनी ड्रेस में दिखाती हैं इतनी ग्लैमरस ,फोटो देख फटी रह जाएंगी फैंस की आंखें