India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi Sawant Health Update: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी आरोपों को लेकर लोगों का ध्यान खींचती हैं, लेकिन इस वक्त वह अपनी बीमारी के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि राखी सावंत के गर्भाशय में ट्यूमर है। आज एक्ट्रेस की सर्जरी है। ऑपरेशन से पहले एक्स हसबैंड रितेश (Ritesh) ने उनका एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, अस्पताल से राखी सावंत की एक तस्वीर वायरल होने के बाद उनकी बीमारी का लोगों को पता चला। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि वह ड्रामा कर रही हैं। मगर जिस अस्पताल में राखी इलाज करा रही हैं, वहां से एक स्टेटमेंट जारी कर इस पर मुहर लगा दी गई है।

अस्पताल ने जारी किया यह बयान

रिपोर्ट के मुताबिक, नक्षत्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि आज राखी की सर्जरी है। राखी स्त्री रोग विशेषज्ञ की निगरानी में हैं। हालांकि, अस्पताल की तरफ से यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि उन्हें गर्भाशय में ट्यूमर है या नहीं। अब इसी बीच रितेश ने भी अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया है।

व्हाइट फ्लोई गाउन में Kiara Advani ने Cannes 2024 से अपना पहला लुक किया जारी, फैंस कर रहे जमकर तारीफ -Indianews – India News

ऑपरेशन से पहले राखी का वीडियो आया सामने

‘बिग बॉस 15’ में नजर आ चुके रितेश ने सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके ऑपरेशन से ठीक पहले का है। वीडियो में राखी व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके हाथ पर वीगो लगा हुआ है। वह अस्पताल के कपड़े पहने दिख रही हैं। क्लिप को शेयर करते हुए रितेश ने एक्स वाइफ के लिए चिंता जाहिर की है।

Cannes 2024: ब्लूज़ और सिल्वर ड्रेस में दिखी Aishwarya Rai Bachchan, ईवा लोंगोरिया संग दिए पोज -Indianews – India News

राखी सावंत के लिए परेशान हुए एक्स हसबैंड

रितेश ने इस वीडियो को सोसल मीडिया पर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “दिल रो रहा है। डर भी लग रहा है लेकिन मुझे ऊपर वाले पर विश्वास है कि मेरा बुरा नहीं करेंगे। राखी जी ऑपरेशन थिएटर में जा रही हैं। वह अपनी मां को मिस कर रही है और लोगों को वोट करने की रिक्वेस्ट की है।”