India News (इंडिया न्यूज़), Rakul-Jackky Marriage, दिल्ली: बॉलीवुड की फेवरेट कपल में से एक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्दी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दे की लव बर्ड्स गोवा में फरवरी महीने में सात फेर लेंगे वाले है। वहीं उनकी शादी को लेकर कुछ डिटेल सामने आई है।
इस तारीख को रचाएंगे शादी
रकुल और जैकी भगनानी की शादी की बात करें तो 21 फरवरी को गोवा में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में ही दोनों की शादी होगी। वही प्री वेडिंग फंक्शन 19 और 20 फरवरी को किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपल शादी की तारीख को सीक्रेट रखना चाहता है और अपनी सारी तैयारो को भी काफी सीक्रेट तरीके से कर रहा है।
यह डिजाइनर डिजाइन करेगा लहंगा
अफवाह है कि रकुल अपनी शादी में डिजाइनर तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजायन करवाएंगी। शादी के तुरंत बाद ही कपल दोबारा कम पर लौटेगा, हालांकि कपल ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।
2021 से शुरू की डेटिंग
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लव स्टोरी की बात करें तो 2021 में दोनों ने डेट करना शुरू किया था। कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड के लिए जन्मदिन पर रकुल ने दिल छूने वाला नोट भी शेयर किया। इसके साथ ही कपल साथ में अपनी प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
इस तरह हुई थी पहली मुलाकात
पहली मुलाकात के बारे में बताएं तो दोनों की पहली मुलाकात का जिक्र रकुल एक इंटरव्यू के दौरान कर चुकी है। उन्होंने कहा, “हम दोनों पड़ोसी थे लेकिन हमारी कभी कोई बातचीत नहीं हुई थी। जब लॉकडाउन लगा तो उसे दौरान हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले। जिसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए वही काफी टाइम तक एक दूसरे की कंपनी इंजॉय करने के बाद हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया”
ये भी पढ़े:
- Kangana About Ram Lalla: रामलला की तस्वीर शेयर कर कल्पना को बताया सच्चाई, मूर्तिकार की तारीफ में कहीं बात
- Ayodhya Ram Mandir: ‘प्रभु श्री राम’ पर पीएम मोदी की 3 बैक-टू-बैक पोस्ट, इन गायिकाएं की भजन किए शेयर
- Vibrant Gujarat Global Summit 2024: भारत का बैंकिंग सिस्टम दुनिया के…