India News (इंडिया न्यूज़), Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने फरवरी में सात फेरे लिए थे। इनकी शादी के फंक्शन तीन दिन तक गोवा में चले थे, जिसमें कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे। वहीं आज इस कपल की शादी को पूरा एक महीना हो चुका है। ऐसे में रकुल ने अपनी फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पर पति संग शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए जैकी को विश किया है।

रकुल प्रीत सिंह ने शादी की अनदेखी तस्वीरें की शेयर

Gauahar Khan ने मदीना में रिवील किया अपने लाडले बेटे का फेस, रमजान के पवित्र महीने में चेहरे से उठाया पर्दा – India News

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को शादी की थी। वहीं आज 21 मार्च को दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो शेयर करते हुए एक-दूसरे को विश किया है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बाद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो जैकी का हाथ थामें नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “और एक महीना हो गया है। समय भी बीत गया और जिंदगी भी। चांद और वापसी के लिए तुम्हें प्यार। यहां हमारे पूरे जीवन को नाचने के लिए है।”

जैकी भगनानी ने भी पोस्ट शेयर कर किया विश

Priyanka Chopra ने राम मंदिर की इनसाइड फोटोज की शेयर, रामलला को देख हाथ जोड़े नजर आए मां समेत मालती-निक – India News

रकुल प्रीत सिंह के बाद जैकी भगनानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शादी की झलक के साथ-साथ कुछ अन्य फोटोज भी नजर आ रहीं हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उस पल से जब आप गलियारे से नीचे चले थे, जब हमने मिस्टर और मिसेज के रूप में गर्व से एक दूसरे का हाथ थामा था, उस दिन तक जब हमने मैचिंग हुडी पहनी थी। इनमें से हर पल मेरे दिल में एक स्पेशल जगह रखता है। जैसे हर दिन जागना और मेरा दिन शुरू होने से पहले सबसे पहले तुम्हें देखना, तुम्हारे साथ एक महीना एक सेकंड की तरह बीत गया।”

Randeep Hooda की ऐसी हालत देख रो पड़ी उनकी मां, पिता ने किया गुस्सा – India News

इसके आगे जैकी ने लिखा, “आपके छोटे से हाव-भाव से लेकर जिस तरह से आप मुझे भीड़ भरे कमरे में पाते हैं, हमारे बारे में सब कुछ अलग है। आई लव यू वन मंथ एनिवर्सरी मुबारक हो रकुल।”