India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rashmika Mandanna, दिल्ली: साउथ और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग के साथ लक्स की वजह से भी सोशल मीडिया पर मशहूर रहती है इसके साथ ही एक्ट्रेस की साड़ी लुक को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है ऐसे में एक्ट्रेस ने कुछ नई तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। Rashmika Mandanna
साड़ी में दिखी रश्मिका
बता दे की रश्मिका मदांना जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। रश्मिका ने अपनी पोस्ट में काले रंग की फूलों के प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को कैरी किया। जो साड़ी के डिजाइन को और इनहांस कर रहा है। काफी मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने सिंपल लुक को कैरी किया। अपने स्टाइल को बैलेंस करते हुए उन्होंने चमकदार मेकअप का टच भी दिया।
इसके साथ ही पोस्ट को शेयर करते हुए रश्मिका ने सब की नजर में आने वाला कैप्शन भी लिखा, “मुझे यह साड़ी और इसकी सामग्री इतनी पसंद आई कि मुझे लगता है कि मैं शायद सो पाऊंगी, जागूंगी-कसरत कर पाऊंगी, अपना कार्डियो और फिल्म शूट कर पाऊंगी और इसमें सब कुछ कर पाऊंगी..”
इस फिल्म में आएंगी नजर
वहीं हाल में ही एक्ट्रेस की एनिमल रिलीज हुई थी। जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई। इशके साथ ही बता दें कि फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। वहीं अब जल्द ही एक्ट्रेस को पुष्पा 2: रोल में नजर आने वाली है। जिसमें वह अफना पुराना किरदार श्रीवल्ली को निभाने वाली है।
ये भी पढ़े:
- Dunki Twitter Review: डंकी को फैंस ने दिया इतने स्टार, रिव्यू में फिल्म की बताई बारीकी
- PM Modi Interview: पीएम मोदी ने किया तीसरे कार्यकाल का दावा, संविधान में बदलाव पर दिया बड़ा बयान
- Rajasthan Vidhan Sabha Live: आज 16वीं विधानसभा सत्र के दूसरे दिन होगा अध्यक्ष का चुनाव, बाकि बचे नौ विधायक…