India News ( इंडिया न्यूज़ ), Ridhi Dogra, दिल्ली: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री रिद्धि डोगरा सीरियल के साथ फिल्मों में भी कमाल करती है। बता दे रिद्धि डोगरा को शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम करते हुए भी देखा गया है। सबसे पहले वह शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में नजर आई थी। इस फिल्म में रिद्धि ने शाहरुख खान की मां का किरदार प्ले किया था और इसके बाद उन्हें टाइगर 3 में इमरान हाशमी की पत्नी का किरदार निभाते हुए देखा गया। वही हाल ही में उन्होंने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए पोस्ट साझा की है। Ridhi Dogra

रिद्धि ने शेयर किया मजेदार किस्सा

रिद्धि ने अपने X अकाउंट पर एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए लिखा की इंटरवल के दौरान फैंस उनके पास आए और उनसे जवान की मम्मी के रूप में मिलाने लगे। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट पर लिखा, “डंकी देख रही हूं और यह इंटरवल है और लोग आ रहे हैं और मुझे जवान की मम्मी बोल रहे हैं। हां हां मुझे अपने बेटे और उसकी नई फिल्म पर गर्व है”

शाहरुख की दूसरी मां का रोल किया था प्ले

बता दे की जवान में रिद्धि ने शाहरुख खान की दूसरी मां का रोल प्ले किया था। फिल्म के अंदर पहली मां का किरदार दीपिका को निभाते हुए देखा गया और दीपिका के फिल्म में मरने के बाद रिद्धि शाहरुख खान यानी कि आजाद की देखभाल के लिए उसकी अम्मा बनती है।

 

ये भी पढ़े: