India News (इंडिया न्यूज), Road Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और आपकी सांसें अटक जाएंगी। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते है कि, एक ट्रेक्टर और एक बाइक सड़क पर चल रही है तभी दूसरी दिशा से एक कार काफी तेज गति से आती है और बाइक पर जोरदार टक्कर मार देती है। जिससे बाइक पर सवार चार लोगों में से 2 कई फीट ऊंचाई पर उड़कर नीचे गिर जाते हैं तो दो लोगों को कार घसीटकर कुछ दूर तक ले जाती है।

क्या है पूरा मामला?

गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक झटके में चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। अपने गांव गरथौली टोला सिधुआपार लौटते समय बाइक सवार चार युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें सभी की दर्दनाक मौत हो गई। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @ravipandey2643 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। मृतकों में सुनील कुमार, प्रदुम्न कुमार, अरविंद कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, सुनील की दो बेटियां, राहुल की टूटी सगाई और अरविंद का हाल ही में विदेश से लौटना इस हादसे को और भी हृदय विदारक बना देता है।

कब्ज ने कर दिया पेट का हाल-बेहाल? आज ही रात सोने से पहले गटक जाइएगा ये ब्राउन वाटर, सुबह हवा सा हल्का होकर निकलेगा पेट

सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

हादसा उस समय हुआ जब चारों युवक हाईवे पार कर रहे थे, तभी गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायल युवकों को स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया। जहां तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि राहुल कुमार की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

कार चालक हुआ फरार

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है और कार मालिक की पहचान करने में जुटी है। सिधुआपार गांव में एक साथ 4 शवों के पहुंचने पर पूरे इलाके में मातम और सन्नाटा छा गया है।लोगों में शोक की लहर है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Viral Video:किसने बिगाड़ा एलन मस्क का थोबड़ा? काली आंख को लेकर व्हाइट हाउस पहुंचे अरबपति, ट्रंप के सामने किया खुलासा